मवेशी को जख्मी करने के मामले ने लिया नया मोड़
जैनामोड़ : थानांतर्गत वारु गांव में एक मवेशी (गाय) को जख्मी कर मार देने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है़ जख्मी गाय के जहां जीवित होने की पुष्टि हुई है, वहीं कोर्ट के बाहर ही नामजद अभियुक्त के होने से पीड़ित पक्ष भयभीत है़ बकसपुरा निवासी झंडुलाल महतो द्वारा अभियुक्तों द्वारा मवेशी को […]
जैनामोड़ : थानांतर्गत वारु गांव में एक मवेशी (गाय) को जख्मी कर मार देने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है़ जख्मी गाय के जहां जीवित होने की पुष्टि हुई है, वहीं कोर्ट के बाहर ही नामजद अभियुक्त के होने से पीड़ित पक्ष भयभीत है़ बकसपुरा निवासी झंडुलाल महतो द्वारा अभियुक्तों द्वारा मवेशी को लाठी-डंडा से वार कर जख्मी करने का मामला तो सही है़,
लेकिन उनके द्वारा मवेशी के मरने की सूचना भ्रामक निकली है़ इसकी पुष्टि विहिप के जिलाध्यक्ष अभय सिंह ने की है़ हालांकि श्री सिंह ने गाय को जख्मी किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की मांग की है और कहा : मवेशी को धारधार हथियार से वार कर जख्मी किया गया है़ उधर, थाने में दर्ज मामले के आरोप में पुलिस ने नामजद अभियुक्त कमरुल अंसारी को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया है. उधर, सरकारी मवेशी चिकित्सक ने जख्मी गाय को कोमा में बताया है. गाय के गर्भ में छह माह का बच्चा है़