मवेशी को जख्मी करने के मामले ने लिया नया मोड़

जैनामोड़ : थानांतर्गत वारु गांव में एक मवेशी (गाय) को जख्मी कर मार देने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है़ जख्मी गाय के जहां जीवित होने की पुष्टि हुई है, वहीं कोर्ट के बाहर ही नामजद अभियुक्त के होने से पीड़ित पक्ष भयभीत है़ बकसपुरा निवासी झंडुलाल महतो द्वारा अभियुक्तों द्वारा मवेशी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 6:56 AM

जैनामोड़ : थानांतर्गत वारु गांव में एक मवेशी (गाय) को जख्मी कर मार देने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है़ जख्मी गाय के जहां जीवित होने की पुष्टि हुई है, वहीं कोर्ट के बाहर ही नामजद अभियुक्त के होने से पीड़ित पक्ष भयभीत है़ बकसपुरा निवासी झंडुलाल महतो द्वारा अभियुक्तों द्वारा मवेशी को लाठी-डंडा से वार कर जख्मी करने का मामला तो सही है़,

लेकिन उनके द्वारा मवेशी के मरने की सूचना भ्रामक निकली है़ इसकी पुष्टि विहिप के जिलाध्यक्ष अभय सिंह ने की है़ हालांकि श्री सिंह ने गाय को जख्मी किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की मांग की है और कहा : मवेशी को धारधार हथियार से वार कर जख्मी किया गया है़ उधर, थाने में दर्ज मामले के आरोप में पुलिस ने नामजद अभियुक्त कमरुल अंसारी को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया है. उधर, सरकारी मवेशी चिकित्सक ने जख्मी गाय को कोमा में बताया है. गाय के गर्भ में छह माह का बच्चा है़

कसमार में डिग्री कॉलेज खोलने को ले बैठक
कसमार. कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित विनोद बिहारी महतो स्मारक महाविद्यालय परिसर में बुधवार को स्थानीय मुखिया नरेश महतो की अध्यक्षता में डिग्री की पढ़ाई को लेकर बैठक हुई. इसमें मंजूरा समेत आसपास की पंचायतों के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे़ मुखिया श्री महतो ने कहा : कसमार प्रखंड में अब-तक एक भी डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं हो पायी है़ इंटर के बाद विद्यार्थियों को डिग्री की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है़
विद्यार्थियों की इसी कठिनाई को देखते हुए डिग्री कॉलेज स्थापित करने की दिशा में पहल की गयी है़ कॉलेज के प्राचार्य मेघनाथ महतो ने कहा : डिग्री की पढ़ाई की सुविधा प्रारंभ होने से क्षेत्र के युवक-युवतियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी सहूलियत मिलेगी़ बैठक में संजय कुमार महतो, निरंजन महतो, शिशु पाल महतो, जगरनाथ महतो, कलाम अंसारी, चरकु महतो, गणेश करमाली, मनसू महतो, स्वाधीन झा, बिंदेश्वरी महतो, हरिकिशोर गौतम आदि मौजूद थे़ बैठक का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक कमलाकांत गोस्वामी ने किया़

Next Article

Exit mobile version