उतासारा में मनोज व दारिद में अर्चना उपमुखिया निर्वाचित

पेटरवार : पेटरवार प्रखंड के उत्तासारा व दारिद पंचायत में उपमुखिया का चुनाव प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनी रेजीना इंदुवार व पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार की देख रेख में संपन्न हुआ. उत्तासारा पंचायत में मनोज नायक उपमुखिया निर्वाचित किये गये. इन्हें पांच मत प्राप्त हुए़, जबकि प्रतिद्वंदी पोबी देवी को 4 मत मिले. दारिद पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 6:58 AM

पेटरवार : पेटरवार प्रखंड के उत्तासारा व दारिद पंचायत में उपमुखिया का चुनाव प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनी रेजीना इंदुवार व पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार की देख रेख में संपन्न हुआ. उत्तासारा पंचायत में मनोज नायक उपमुखिया निर्वाचित किये गये. इन्हें पांच मत प्राप्त हुए़, जबकि प्रतिद्वंदी पोबी देवी को 4 मत मिले. दारिद पंचायत में अर्चना देवी उपमुखिया निर्वाचित हुईं. उन्हें सात मत मिले, जबकि सीमा खातून को पांच मत व उपासी देवी को एक मत मिला़

Next Article

Exit mobile version