25 बीपीएल लाभुकों को मिली सिलाई मशीन
चास : चास नगर निगम की ओर से बुधवार को 25 बीपीएल महिला लाभुकों के बीच सिलाई मशीन बांटी गयी. चास नगर निगम की ओर से 136 बीपीएल महिला लाभुकों के बीच सिलाई मशीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान ने सिलाई मशीन वितरण समारोह का उद्घाटन […]
चास : चास नगर निगम की ओर से बुधवार को 25 बीपीएल महिला लाभुकों के बीच सिलाई मशीन बांटी गयी. चास नगर निगम की ओर से 136 बीपीएल महिला लाभुकों के बीच सिलाई मशीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान ने सिलाई मशीन वितरण समारोह का उद्घाटन किया. मौके पर लक्ष्मण प्रसाद, प्रदीप कुमार शर्मा, सरोज कुमार, मो आजाद, श्रीकांत राय, सुमन राय, सुबोध कुमार, मनोज सिंह, अफरोज कैशर, निर्मल कुमार आदि मौजूद थे.