बोकारो : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राय मिहमापत रे की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने कहा : आपदा प्रबंधन से संबंधित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी, जो 24 घंटे कार्य करेगा. इसमें होमगार्ड तथा सिविल डिफेंस के स्टाफ लगाये जायेंगे.
नियंत्रण कक्ष के लिए एक वाहन, एक एंबुलेंस व एक अग्निशमन वाहन स्टैंड मोड में रहेगा. नियंत्रण कक्ष के लिए एक नोडल ऑफिसर भी अलग से प्रतिनियुक्त किया जायेगा. बैठक में उपायुक्त राय मिहमापत रे, पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश, जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी, जिला कृषि पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.
फसल सुरक्षा बीमा योजना लागू करने का निर्देश : बैठक में उपायुक्त ने खरीफ फसल, 2015 से संबंधित कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवश्यक निर्देश कृषि पदाधिकारी को दिये. उपायुक्त ने रबि फसल के दौरान संभावित सूखे की स्थिति को देखते हुए कहा : उसके लिए अभी से तैयारी कर लेनी है तथा जल की उपलब्धता कृषि भूमि के लिए सुनिश्चित हो इसकी व्यवस्था कर लिया जाना है. फसल सुरक्षा बीमा योजना सुखे की स्थिति से निबटने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है. अत: इसे प्रभावी ढंग से लागू करें.
खराब चापाकलों की मरम्मत का निर्देश : पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए अभी से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत सुनिश्चित करें व जहां नये चापाकलों की आवश्यकता हो उसे चिह्नित करते हुए इसका लगाया जाना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि चापाकल के इतर पेयजल समस्या से निबटने के लिए अन्य उपायों यथा कुआं, तालाब का गहरी करण आदि उपायों पर भी विचार करें.
योजना बनाओ अभियान से इंटरलिंक होगा : उपायुक्त ने योजना बनाओं अभियान तथा आपदा प्रबंधन को आपस में इन्टरलिंक करने पर भी विशेष जोर दिया. कहा : योजनाओं का चयन यदि संभावित आपदा को ध्यान में रखकर हो, तो आगामी सुखे जैसी स्थिति से निबटने में यह अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा व सम्भावित आपदा विकास की गति को प्रभावित नहीं कर सकेगा.
हर माह होगा मॉकड्रिल : उपायुक्त ने आगे निर्देशित करते हुए कहा :
आपदा से संबंधित मॉकड्रील होगा. बोकारो जैसे औद्योगिक क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक सुरक्षा विषय पर अंतर जिला कार्यशाला आयोजित करने के संदर्भ में प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्देश दिया. अंतर जिला कार्यशाला में झारखंड के औद्योगिक रूप से अच्छादित जिले यथा बोकारो, जमशेदपुर व धनबाद शामिल होंगे.
एनडीआरएफ चलायेगा जागरूकता अभियान : उपायुक्त श्री रे ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया : एनडीआरएफ की टीम बोकारो जिला में एक फरवरी से 15 फरवरी, 2016 तक जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरुकता अभियान चलायेगी. इस संदर्भ में कार्यक्रम की मार्गनिर्देशिका बनाने का निर्देश आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दिया. उपायुक्त ने जिले में उपलब्ध गोताखोरो को आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में आरक्षी अधीक्षक वाइएस रमेश ने भी आपदा प्रबंधन के संबंध में आवश्यक सुझाव दिये. उन्होंने ने कहा : जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आपदा प्रबंधन के संबंध में उनके कर्तव्य पूर्व से निर्धारित होने चाहिये, ताकि आपदा के समय उहापोह की स्थिति उत्पन्न्न न हो और सभी कार्य योजना अनुसार संपादित हों. बैठक के प्रारभ्भ में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने आपदा प्रबंधन योजना की तैयारी व इसके अद्यतीकरण के संबंध में बैठक में उपस्थित सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी व इससे संबंधित आवश्यक सुझाव मांगे.