19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो भाजपा के दिग्गजों की कुरसियां डगमग

बोकारो: किसी पार्टी में हो न हो बोकारो विधानसभा के लिए भाजपा पार्टी में काफी कुछ हो रहा है. तीन विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के पास मौका है कि इस विधानसभा में भाजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी. इससे पहले जदयू से गठबंधन के कारण जदयू प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ा करते थे. भाजपा उम्मीदवार का […]

बोकारो: किसी पार्टी में हो न हो बोकारो विधानसभा के लिए भाजपा पार्टी में काफी कुछ हो रहा है. तीन विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के पास मौका है कि इस विधानसभा में भाजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी. इससे पहले जदयू से गठबंधन के कारण जदयू प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ा करते थे.

भाजपा उम्मीदवार का रास्ता साफ होने के बाद भाजपा में काफी जोर-शोर से टिकट के लिए घमसान मचा हुआ है. ऊपर से दिग्गजों के भाजपा से लगातार जुड़ने से पहले से पांव जमाये और विधायक बनने की आस लगाये बड़े कार्यकर्ताओं के बीच निराश देखी जा रही है. शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह काफी लॉबिंग करने के बाद आखिरकार भाजपा से जुड़ने जा रहे हैं. इस बात की पुष्टि प्रभात खबर पहले से भी करता रहा है. चास में एक कार्यक्रम के दौरान जिप अध्यक्ष भाजपा की सदस्यता लेंगे. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय के आने की भी खबर है. इसे लेकर मिहिर सिंह के समर्थन में जहां एक तरफ काफी जोश और उत्साह है, वहीं पुराने भाजपाई, जिन्हें टिकट मिलने की थोड़ी आस है उनके लिए यह कार्यक्रम परेशानी का सबब है.

राजेंद्र महतो भी लौटने वाले हैं : भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए एक और परेशानी का सबब है, भाजपा के पुराने दिग्गज राजेंद्र महतो की पार्टी में लौटने वाली खबर है. खबर है कि एक बड़े कार्यक्रम का इंतजार राजेंद्र महतो कर रहे हैं. बाकी औपचारिकता श्री महतो ने पूरी कर ली है. राजेंद्र महतो अपनी पूरी पार्टी का विलय भाजपा में करने जा रहे हैं. भाजपा में राजेंद्र महतो की पहले से पकड़ से सभी वाकिफ हैं. हालांकि पहले के मुकाबले काफी कुछ भाजपा में बदला है, फिर भी पुराने परिचयों से कैसे फायदा लेना है राजेंद्र महतो अच्छी तरह जानते हैं. नये-नये दिग्गजों के भाजपा में आगमन से एक तरफ जहां भाजपा में कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ क्लेश और कलह भी काफी बढ़ रहा है. पहले से दो तीन मजबूत भाजपाइ आपस में अंदर ही अंदर काफी जोर-आजमाइश करते थे. अब दो गुट और बढ़ जाने से पार्टी बोकारो विधानसभा में मजबूत हुई है या फिर कमजोर यह तो चुनाव के परिणाम ही बतायेगा.

खबर यह भी है : एक और बड़ा नाम भाजपा से जुड़ सकता है. पर यह नाम विधानसभा के लिए नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव के लिए जुड़ने को बेताब है. यह नाम बोकारो के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी अच्छी तरह से जाना-जाता है. कुछ दिनों पहले तक राज्य के एक माननीय कुरसी पर यह आसीन थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें