बीसीसीएल कर्मी की मौत

महुदा/बोकारो: धनबाद-बोकारो पथ पर भुरूंगिया स्थित बीसीसीएल कांटा घर के समीप शुक्रवार को दोपहर तीन बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंचे महुदा इंस्पेक्टर विजयकांत सिंह तथा थानेदार इंद्रदेव राम ने शव व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 9:31 AM

महुदा/बोकारो: धनबाद-बोकारो पथ पर भुरूंगिया स्थित बीसीसीएल कांटा घर के समीप शुक्रवार को दोपहर तीन बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंचे महुदा इंस्पेक्टर विजयकांत सिंह तथा थानेदार इंद्रदेव राम ने शव व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती करवाया गया. मृतक फुलझरिया, दुग्दा (बोकारो) निवासी प्रभुनाथ सिंह (58) थे. वह दुग्दा वाशरी में चपरासी के पद पर कार्यरत थे.

डाक लेकर जा रहा था मृतक
प्रभुनाथ सिंह कोयला भवन, धनबाद से बीसीसीएल का डाक लेकर बाइक (बीआर 20इ-4807) से दुग्दा कोल वाशरी जा रहे थे. पूर्व मंत्री आबो देवी के देवर तथा झाविमो नेता योगेंद्र यादव का पुत्र आर्यन कुमार यादव अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने तृप्ति होटल आया था. पार्टी के बाद सभी स्कॉरपियो (जेएच10एक्स-6005) से जामाडोबा लौट रहे थे. इसी बीच भुरूंगिया स्थित कांटा घर के पास स्कॉरपियो असंतुलित होकर पलट गयी. बाइक सवार प्रभुनाथ सिंह चपेट में आ गये. उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्कॉरपियो से 440 वोल्ट वाला बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क पर टूट कर गिरे तार को देख वहां अफरातफरी मच गयी. विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन कटवायी गयी, वरना बड़ी घटना हो सकती थी.

आश्रित को मिलेगा नियोजन
कोल कर्मी की मौत की सूचना पाकर परिजन सहित दुग्दा कोल वाशरी के पीओ एके ओझा, डिप्टी मैनेजर ए सरकार, सीएमओ डॉ. टीके राज, गोकुल महतो आदि महुदा थाना पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पीओ ने बताया कि प्रावधान के अनुसार, नियोजन समेत मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मृतक का पुत्र 14 वर्ष का है. समझौते के तहत बालिग होने पर नियोजन दिया जायेगा. फिलहाल मृतक की पत्नी को मुआवजा मिलेगा.

कौन हुए घायल
हादसे में नेता पुत्र आर्यन कुमार यादव, अखिलेश सिन्हा, निरंजन यादव, शुभम कुमार, राहुल कुमार तिवारी, (जामाडोबा), शांतनु प्रसाद (पटना) व गौरी कुमार (सिंदरी) घायल हुए. अखिलेश व शांतनु प्रसाद की स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्थानीय चिकित्सकों ने घायलों को बीजीएच, बोकारो रेफर कर दिया. हादसे के वक्त वाहन में नौ लोग सवार थे. ड्राइवर तथा आर्यन का एक दोस्त मौके से फरार मिले.

Next Article

Exit mobile version