बीएसएल के 24 अधिकारियों का हुआ तबादला
बोकारो: बीएसएल प्रबंधन ने शुक्रवार की देर रात अधिकारियों के बीच एक बड़ा उलट-फेर किया. बीएसएल के 24 अधिकारियों का तबादला दूसरे विभाग में कर दिया गया है. इनमें लगभग आधा दर्जन अधिकारी कार्मिक विभाग के है. हालांकि, तबादला की सूची देर रात निकली. बोकारो क्लब से लेकर प्लांट के विभिन्न इकाइयों के अधिकारियों के […]
बोकारो: बीएसएल प्रबंधन ने शुक्रवार की देर रात अधिकारियों के बीच एक बड़ा उलट-फेर किया. बीएसएल के 24 अधिकारियों का तबादला दूसरे विभाग में कर दिया गया है. इनमें लगभग आधा दर्जन अधिकारी कार्मिक विभाग के है. हालांकि, तबादला की सूची देर रात निकली. बोकारो क्लब से लेकर प्लांट के विभिन्न इकाइयों के अधिकारियों के बीच ताबदले की चर्चा होती रही.
एसएमएस-1 में लागत नियंत्रण कार्यशाला : बोकारो. इस्पात कर्मियों को लागत नियंत्रण की महत्ता एवं आवश्यकता से अवगत कराने हेतु बीएसएल में समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है़ इसी कड़ी में एसएमएस-1 विभाग में एक लागत नियंत्रण कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में जीएम (लौह एवं इस्पात) ए मुखोपाध्याय तथा जीएम (एसएमएस-1) एमएम जलतारे मुख्य रूप से उपस्थित थ़े.
मौके पर डीजीएम (लागत नियंत्रण) आर बंद्योपाध्याय व एसके पॉल, सहायक प्रबंधक विनय कुमार सहित एसएमएस-1 विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित रह़े कार्यशाला में श्री बंद्योपाध्याय, एसके पॉल व विनय कुमार ने कर्मियों को लागत नियंत्रण के विभिन्न आयामों से अवगत कराया़ अधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार छोटे-छोटे प्रयासों से भी लागत नियंत्रण के ठोस नतीजे हासिल किये जा सकते हैं़ प्रतिभागियों को विभागीय स्तर पर व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रयास से इस दिशा में सकारात्मक पहल के लिए प्रेरित किया गया़ श्री मुखोपाध्याय एवं श्री जलतारे ने भी कर्मियों को संयंत्र हित में लागत नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया़.