पोस्टमार्टम रिपोर्ट. ठेकेदार वीरेंद्र सिंह को मारी गयी थी तीन गोली
संदेही युवकों से हो रही पूछताछ रेलवे ठेकेदार हत्याकांड पुलिस ने शव परिजन को सौंपा बोकारो : रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र सिंह हत्याकांड को सुलझाने में सिटी डीएसपी अजय कुमार टीम के साथ जुट गये हैं. टीम में सेक्टर चार थानेदार आदित्य कुमार मिश्रा, सेक्टर नौ थानेदार त्रिलोकीनाथ झा, सेक्टर छह थानेदार परमेश्वर लियांगी हैं. पुलिस […]
संदेही युवकों से हो रही पूछताछ
रेलवे ठेकेदार हत्याकांड
पुलिस ने शव परिजन को सौंपा
बोकारो : रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र सिंह हत्याकांड को सुलझाने में सिटी डीएसपी अजय कुमार टीम के साथ जुट गये हैं. टीम में सेक्टर चार थानेदार आदित्य कुमार मिश्रा, सेक्टर नौ थानेदार त्रिलोकीनाथ झा, सेक्टर छह थानेदार परमेश्वर लियांगी हैं. पुलिस अधिकारी जल्द ही घटना का उद्भेदन की बात कह रहे हैं.
गुरुवार की पूरी रात पुलिस अधिकारियों की टीम ने वाहनाें जांच की. साथ ही कई युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा. पूछताछ चल रही है. गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम सेक्टर नौ स्थित हटिया में सब्जी खरीदने के क्रम में रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र सिंह को अज्ञात हत्यारों ने गोली मार दी थी. मौके पर ही श्री सिंह की मौत हो गयी.
बीजीएच में हथियारबंद जवान सुरक्षा में तैनात : शुक्रवार की सुबह सेक्टर चार थाना प्रभारी ने वीरेंद्र सिंह के शव को अपनी निगरानी में पोस्टमार्टम कराया. शव को परिजनों को सौंपा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार वीरेंद्र सिंह को तीन गोली सिर, सीना व तीसरा दाहिने तरफ से छाती पर मारी गयी थी. गोली मारने के तरीके से स्पष्ट हो गया कि गोली मारने वाला पूरी तरह आश्वस्त हो गया कि वीरेंद्र सिंह गोली लगने के बाद बच नहीं सकते हैं.
इसके बाद वहां से भाग निकला. मृतक ठेकेदार के रिश्तेदार रमेश उर्फ राजू सिंह अभी भी बीजीएच में इलाजरत हैं. पुलिस को कुछ भी बताने में असमर्थ हैं. पुलिस राजू सिंह के बयान का इंतजार कर रही है. वहीं बीजीएच में सुरक्षा के लिहाज से जिला बल के हथियारबंद जवान तैनात कर दिये गये हैं. साथ ही मृतक ठेकेदार के परिचित भी अस्तपाल सुबह से पहुंचते रहे.