31 को बोकारो आयेंगे पद्मश्री अशोक भगत

बोकारो: पद्मश्री अशोक भगत 31 जनवरी को बोकारो आयेंगे. ‘पंडित गौरी शंकर ओझा स्मृति पर्यावरण मित्र पुरस्कार-2016 समारोह में भाग लेंगे. आयोजन सेक्टर 3 ए स्थित शॉपिंग सेंटर के निकट स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से किया जायेगा. संस्थान महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने शुक्रवार को बताया : संस्थान की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 8:38 AM
बोकारो: पद्मश्री अशोक भगत 31 जनवरी को बोकारो आयेंगे. ‘पंडित गौरी शंकर ओझा स्मृति पर्यावरण मित्र पुरस्कार-2016 समारोह में भाग लेंगे. आयोजन सेक्टर 3 ए स्थित शॉपिंग सेंटर के निकट स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से किया जायेगा. संस्थान महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने शुक्रवार को बताया : संस्थान की ओर से ‘पर्यावरण मित्र दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के भू एवं राजस्व मंत्री अमर बाउरी व मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र होंगे. श्री ओझा ने बताया : कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो विधायक बिरंची नारायण करेंगे.

विशिष्ट अतिथि के रूप में बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, अवर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास वाइके चौहान, पर्यावरणविद् महादेव महतो विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष संजय चौबे करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रेस वार्ता में प्रो सत्यदेव तिवारी, विष्णु शंकर, अजय चौबे, दीवाकर दुबे, पप्पू चौबे, अखिलेश ओझा, राजेश कुमार, अभय कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version