चास प्रखंड : छह पंचायत सेवकों को शो कॉज

चास: चास प्रखंड की समीक्षा बैठक में इंदिरा आवास प्रगति रिपोर्ट नहीं देने पर छह पंचायत सेवकों को शो काॅज किया गया. चास प्रखंड की समीक्षा बैठक शुक्रवार को चास बीडीओ बिजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें इंदिरा आवास के लाभुकों का बैंक खाता से आधार संख्या व जॉब कार्ड को नहीं जोड़ने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 8:38 AM
चास: चास प्रखंड की समीक्षा बैठक में इंदिरा आवास प्रगति रिपोर्ट नहीं देने पर छह पंचायत सेवकों को शो काॅज किया गया. चास प्रखंड की समीक्षा बैठक शुक्रवार को चास बीडीओ बिजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें इंदिरा आवास के लाभुकों का बैंक खाता से आधार संख्या व जॉब कार्ड को नहीं जोड़ने पर आधा दर्जन पंचायत सेवकों को शो कॉज किया गया. लाल मोहन प्रसाद, टुपलाल महतो, माधव पाल, उपेंद्र साफी, श्यामलाल शर्मा, शंभुनाथ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

साथ ही सभी को एक सप्ताह के अंदर कागजी कार्रवाई को पूरा करने का निर्देश दिया गया. चास बीडीओ श्री कुमार ने बताया : वित्तीय वर्ष 2015-16 में इंदिरा आवास के लाभुकों का चयन किया गया था. लेकिन अभी तक 16 इंदिरा आवास के लाभुकों की कागजी प्रक्रिया को संबंधित पंचायत सेवकों ने पूरी नहीं की. इन पंचायत सेवकों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. 30 जनवरी से पंचायत प्लानिंग दल के सदस्य गांव-गांव में घूम कर आम जनता को योजना चयन में मदद करेंगे. मौके पर जेपीएस भरत शर्मा, बीपीओ आशीष कुमार, दीपक कुमार महतो आदि मौजूद थे.