एयर टिकट के लिए सेल ने किया करार

बोकारो : एयर टिकट के लिए सेल ने मे. इस्टर्न ट्रेवल प्रा. लि. से एक साल का करार किया है. करार एक जनवरी से 31 दिसंबर 2016 तक के लिए प्रभावी होगा. इ-07 ग्रेड तक के अधिकारी स्थानीय प्रबंधन की सहमति के बाद निजी स्तर पर टिकट बुक करा सकते हैं, जबकि इ-08 व उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 5:54 AM

बोकारो : एयर टिकट के लिए सेल ने मे. इस्टर्न ट्रेवल प्रा. लि. से एक साल का करार किया है. करार एक जनवरी से 31 दिसंबर 2016 तक के लिए प्रभावी होगा. इ-07 ग्रेड तक के अधिकारी स्थानीय प्रबंधन की सहमति के बाद निजी स्तर पर टिकट बुक करा सकते हैं, जबकि इ-08 व उच्च ग्रेड के कर्मी टीए एच एंड ए के जरिये टिकट बुक करा सकते हैं. 31 दिसंबर के बाद करार पर पुनर्विचार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version