बाइक-ट्रेन टक्कर, परिचालन ठप

गोमो : ग्रैंड कोर्ड सेक्शन के हिरोडीह तथा कोडरमा स्टेशन के बीच 13151 अप कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा एक बाइक में टक्कर हो गई़ ट्रेन का इंजन खराब होने से अप लाइन पर करीब एक घंटा ट्रेनों का परिचालन ठप रहा़ जानकारी के अनुसार हिरोडीह तथा कोडरमा स्टेशन के बीच लाराबाद हॉल्ट के निकट एक मोटरसाइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2016 6:34 AM
गोमो : ग्रैंड कोर्ड सेक्शन के हिरोडीह तथा कोडरमा स्टेशन के बीच 13151 अप कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा एक बाइक में टक्कर हो गई़ ट्रेन का इंजन खराब होने से अप लाइन पर करीब एक घंटा ट्रेनों का परिचालन ठप रहा़
जानकारी के अनुसार हिरोडीह तथा कोडरमा स्टेशन के बीच लाराबाद हॉल्ट के निकट एक मोटरसाइकिल चालक अपनी वाहन को गलत तरीके से रेल पटरी पार कर रहा था़ इस दौरान तेज गति से आ रही अप कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को आते देख चालक अपनी मोटरसाइकिल को छोड़ कर भाग गया़ जिससे ट्रेन उक्त बाइक से टकरा गई़ घटना शनिवार की शाम सवा सात बजे पोल संख्या 389/05 के पास की है़

Next Article

Exit mobile version