profilePicture

सुसाइड नोट में लिखा, सुदखोरों ने किया प्रताड़ित

बोकारो : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बर्मामाइंस (जमशेदपुर) में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर कार्यरत कमलेश कुमार सिंह ने बोकारो के आइटीआइ कॉलेज में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना शाम छह बजे की है. वह बिहार के रोहतास जिला के रहनेवाले थे व उम्र करीब 42 वर्ष थी. उनका आवास बोकारो सेक्टर 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2016 7:53 AM
बोकारो : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बर्मामाइंस (जमशेदपुर) में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर कार्यरत कमलेश कुमार सिंह ने बोकारो के आइटीआइ कॉलेज में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना शाम छह बजे की है. वह बिहार के रोहतास जिला के रहनेवाले थे व उम्र करीब 42 वर्ष थी. उनका आवास बोकारो सेक्टर 12 में है. पुलिस ने उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया है.
इसमें सुदखोरों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पहले वह इसी कॉलेज में स्टोर कीपर थे. उनका तबादला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जमशेदपुर हो गया था. वह चार्ज देने के लिए बोकारो आये थे.
दिसंबर में हुआ था तबादला
घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि दिसंबर में कमलेश का स्थानांतरण हो गया था. उसने पदभार भी ग्रहण कर लिया था. प्रभार देने के लिए पांच दिन पूर्व बोकारो आये थे.
दो-तीन दिन से बीमार रहने के कारण वह कॉलेज नहीं आये थे. शनिवार को कॉलेज आये और अपना काम- काज निबटाया. शाम छह बजे गार्ड ने देखा कि स्टोर रूम में कमलेश ने आत्महत्या कर ली है. उसने कॉलेज के अन्य कर्मियों व पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर चास एसडीपीओ अरविंद कुमार पहुंचे. शव को चास के केएम मेमोरियल अस्पताल स्थित मरचरी हाउस में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version