आदिवासी मुंडा समाज का वनभोज 28 को

बोकारो : आदिवासी मुंडा समाज की बैठक सेक्टर-12 ए स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में 28 फरवरी को सिटी पार्क में वार्षिक वनभोज आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर राम सिंह नाग, शिव शंकर सांडिल, महावीर सांडिल, महेश मुंडा, राजीव तमडि़या, मुन्ना सांडिल, संजू सामंत समेत अन्य समाज के लोग मौजूद थे. चीरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 3:46 AM

बोकारो : आदिवासी मुंडा समाज की बैठक सेक्टर-12 ए स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में 28 फरवरी को सिटी पार्क में वार्षिक वनभोज आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर राम सिंह नाग, शिव शंकर सांडिल, महावीर सांडिल, महेश मुंडा, राजीव तमडि़या, मुन्ना सांडिल, संजू सामंत समेत अन्य समाज के लोग मौजूद थे.

चीरा चास. ब्रह्मर्षि युवा मंच का वनभोज सह मिलन समारोह चास प्रखंड के नवाडीह गांव में हुआ. मुख्य रूप से उपस्थित बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी ने कहा : मंच की ओर से सामाजिक शैक्षणिक समेत अन्य क्षेत्रों में किया गया कार्य सराहनीय है. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज के अध्यक्ष सुरेश चौधरी थे.
समारोह को धनबाद जिला परिषद सदस्य दुर्योधन चौधरी, जिप सदस्य संजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, मृत्युंजय शर्मा, जवाहर लाल महथा, डॉ गुणा राम महथा, भागीरथ शर्मा, देव शर्मा, पीएस राय, डॉ यूएसपी सिंह, देवी प्रसाद महथा, एनके राय, चंचला देवी, जवाहर शर्मा, प्रमोद सिंह, शंभुनाथ चौधरी, बिरंची महथा, दुर्गा दास महथा ने संबोधित किया. अध्यक्षता सत्य नारायण सिंह चौधरी व संचालन सागर महथा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो शरत चंद्र शर्मा ने किया.

Next Article

Exit mobile version