हक के लिए आंदोलन करेंगे कर्मचारी

बोकारो : अपने हक के लिए झारखंड राज्य शिक्षा अराजपत्रित कर्मचारी संघ आंदोलन करेंगे. इसे लेकर संघ की ओर से रविवार को सिटी पार्क में एक बैठक हुई. अध्यक्षता रामजी पांडेय ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मनोरंजन कुमार निराला मौजूद थे. मौके पर शिक्षा विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 3:50 AM

बोकारो : अपने हक के लिए झारखंड राज्य शिक्षा अराजपत्रित कर्मचारी संघ आंदोलन करेंगे. इसे लेकर संघ की ओर से रविवार को सिटी पार्क में एक बैठक हुई. अध्यक्षता रामजी पांडेय ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मनोरंजन कुमार निराला मौजूद थे.

मौके पर शिक्षा विभाग के अराजपत्रित कर्मियों के साथ हो रहे भेदभाव पर क्षोभ प्रकट किया गया. आंदोलन को लेकर एक मांग पत्र तैयार कर केंद्र व राज्य सरकार को सौंपने का निर्णय हुआ. संघ सचिव अब्दुल रब अंसारी ने मांगों पर विचार रखा. सर्वसम्मति से आठ मांगें पारित की गयीं. इसमें मुफस्सिल लिपिकों की तरह शिक्षा विभाग के लिपिक व आदेशपाल का अवकाश 33 दिनों, चतुर्थवर्गीय कर्मियों की वेतन विसंगति दूर करने आदि मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version