अयोग्य लाभुक राशन कार्ड वापस करें : डीसी

बोकारो डीसी का चास प्रखंड के सतनपुर में जनता दरबार चास : खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू है. इसके तहत सभी लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण कर दिया है. लेकिन कुछ अयोग्य लाभुक राशन कार्ड बना लेने में सफल रहे हैं. ऐसे लोग शीघ्र राशन कार्ड विभाग को वापस कर दें. नहीं तो कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 3:50 AM

बोकारो डीसी का चास प्रखंड के सतनपुर में जनता दरबार

चास : खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू है. इसके तहत सभी लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण कर दिया है. लेकिन कुछ अयोग्य लाभुक राशन कार्ड बना लेने में सफल रहे हैं. ऐसे लोग शीघ्र राशन कार्ड विभाग को वापस कर दें. नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. यह कहना है बोकारो डीसी राय महिमापत रे का. वह रविवार को चास प्रखंड स्थित सतनपुर में आयोजित जनता दरबार में बोल रहे थे. जनता दरबार में ग्रामीणों ने बोकारो डीसी के समक्ष पीडीसी दुकानदारों की मनमानी,
मनरेगा से निर्मित शौचालय व आंगनबाडी केंद्र में की जा रही गड़बड़ी से अवगत कराया. बोकारो डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया. मौके पर डीडीसी अरविंद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, जिला परियोजना पदाधिकारी पंकज दुबे, चास एसडीएम मंजू रानी स्वासी, बीडीओ बिजेंद्र कुमार, बीपीओ आशीष रंजन, जिप सदस्य संजय कुमार, सतनपुर मुखिया नंदिता भट्टाचार्या आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version