छात्रा से मोबाइल फोन की छिनतई
बोकारो : स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर चार एफ अपना बाजार के पास से एक छात्रा का मोबाइल फोन छीन लिया. घटना सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 4026 निवासी छात्रा स्वाति के साथ हुई है. प्राथमिकी रविवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. छात्रा के अनुसार, वह शनिवार की रात अपना […]
बोकारो : स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर चार एफ अपना बाजार के पास से एक छात्रा का मोबाइल फोन छीन लिया. घटना सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 4026 निवासी छात्रा स्वाति के साथ हुई है. प्राथमिकी रविवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. छात्रा के अनुसार, वह शनिवार की रात अपना स्मार्ट मोबाइल फोन लेकर रिचार्ज कराने बाजार जा रही थी.
रास्ते में अचानक एक बदमाश पीछे से आया. धक्का देकर हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया. कुछ दूरी पर बदमाश का एक साथी स्कूटी स्टार्ट कर अपने साथी का इंतजार कर रहा था. मोबाइल छीनने वाला बदमाश उसी स्कूटी पर बैठ कर भाग गया.