बोकारो कॉलेज बनेगा ए ग्रेड का कॉलेज

बोकारो : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज क्लस्टर विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर है. प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा व उप प्राचार्य डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह ने कॉलेज का एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) नैक टीम (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल) को उपलब्ध करा दी है. नैक टीम ने एक बार में ही एसएसआर को स्वीकृत कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 4:44 AM

बोकारो : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज क्लस्टर विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर है. प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा व उप प्राचार्य डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह ने कॉलेज का एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) नैक टीम (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल) को उपलब्ध करा दी है. नैक टीम ने एक बार में ही एसएसआर को स्वीकृत कर लिया है,

जबकि अमूमन ऐसा नहीं होता है. इससे कॉलेज स्वत: सी ग्रेड की श्रेणी में आ गया है. टीम की ओर से कॉलेज भ्रमण के लिए 16, 17, 18 मई की तिथि स्वीकृत की गयी है. टीम द्वारा कॉलेज की गतिविधियां, शिक्षण कार्य, संसाधन सहित अन्य मानक की जांच की जायेगी. इसके बाद कॉलेज की श्रेणी तय होगी. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार कॉलेज में ‘ए’ ग्रेड श्रेणी के सभी संसाधन उपलब्ध हैं. इससे कॉलेज को क्लस्टर विश्वविद्यालय की मान्यता मिल सकती है.

एसएसआर में शामिल जानकारी : कॉलेज की ओर से नैक टीम को भेजी गयी एसएसआर में कॉलेज की जमीन की स्थिति, शैक्षणिक स्थिति, पांच वर्षों का परीक्षाफल, व्याख्याताओं की शैक्षणिक योग्यता, कॉलेज द्वारा कैंपस सेलेक्शन से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये गये रोजगार की जानकारी आदि शामिल हैं.

विकास के लिए मिलेगी करोड़ों की राशि : यदि कॉलेज को ए ग्रेड की श्रेणी मिलती है तो कॉलेज क्लस्टर विश्व विद्यालय की श्रेणी में आ जायेगा. विकास के लिए करोड़ों की राशि मिलेगी. बी ग्रेड की श्रेणी मिलती है तो विकास के लिए 50 करोड़ व सी ग्रेड की श्रेणी के लिए नैक की ओर से 25 करोड़ की राशि विकास के लिए उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version