सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान किया तो भरना होगा जुर्माना

कार्यालय में धूम्रपान करने पर प्रमुख काटेंगे चालान बोकारो : कैंप दो स्थित जिला समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ डीडीसी अरविंद कुमार ने बैठक की. इसमें जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग, पोलियो अभियान के जिला टास्क फोर्स व एनआरएचएम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी श्री कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 4:48 AM

कार्यालय में धूम्रपान करने पर प्रमुख काटेंगे चालान

बोकारो : कैंप दो स्थित जिला समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ डीडीसी अरविंद कुमार ने बैठक की. इसमें जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग, पोलियो अभियान के जिला टास्क फोर्स व एनआरएचएम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी श्री कुमार ने की.
जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के बैठक में डीडीसी ने कई निर्देश देते हुए कहा कि बोकारो जिला को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित करने के लिए तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के विभिन्न धाराओं (कोटपा 2003) का सख्ती से अनुपालन कराना होगा. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अलावे अन्य विभागों भी कार्यक्रम की सफलता में अपनी अहम भूमिका निभाने को कहा. बैठक में भी जानकारी दी गयी कि बुधवार से अभियान की शुरुआत होनी है.
चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने वालों से तत्काल जुर्माना वसूलने को कहा गया. कार्यालय में धूम्रपान करने पर पर कार्यालय प्रमुख अधिकारी को चालान काटने का अधिकार दिया गया.
आज से चलेगा कोटपा अभियान: बैठक में कोटपा 2003 को जिले में प्रभावी बनाने, चालान व्यवस्था व मूल्यांकन व अनुश्रवण, तंबाकू व संबंधित उत्पादों के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष विज्ञापन के बारे में शिकायत दर्ज कराने के लिए आम लोगों को उत्साहित करना, सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, परिसर को तंबाकू मुक्त घोषित करना, सरकारी व गैर सरकारी वाहनों पर तंबाकू के दुष्प्रभाव से जुडे पोस्टर लगाना,
सभी चौक-चौराहों पर धूम्रपान से जुड़े दुष्प्रभावों की जानकारी वाली होर्डिंग लगाने पर चर्चा हुई. मौके पर एनटीसीपी के राज्य परामर्शी डॉ राजीव, एसी जुगनू मिंज, डीडब्लूओ अशोक कुमार, सीएस डॉ जेसी दास, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीएलओ सह कोषांग नोडल डॉ राजश्री रानी, आरसीएच डॉ सेलिना टुडू, डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीइओ महीप कुमार, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, एनसीडी असिस्टेंट आरती मिश्रा, एफएलओ मुकेश कुमार, प्रोएमआइएस अभय कुमार बंटी, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीडीपीओ सहित विभिन्न विभागों के दर्जनाधिक पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version