पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार

चास : मंगलवार को पार्षदों ने मेयर की कार्य संस्कृति का विरोध करते हुए चास नगर निगम की आयोजित बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया. पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मेयर की मनमानी कम करने व पाइप लाइन विस्तारीकरण की रेट निविदा को रद्द करने की मांग की. साथ ही बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 4:49 AM

चास : मंगलवार को पार्षदों ने मेयर की कार्य संस्कृति का विरोध करते हुए चास नगर निगम की आयोजित बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया. पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मेयर की मनमानी कम करने व पाइप लाइन विस्तारीकरण की रेट निविदा को रद्द करने की मांग की. साथ ही बिना बोर्ड की बैठक के किसी प्रकार की निविदा नहीं निकालने की मांग की.

रायशुमारी की अनदेखी : चास नगर निगम के बोर्ड की बैठक पूर्व निर्धारित समय पर निगम सभागार में शुरू हुई. मेयर, डिप्टी मेयर, अपर नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यवाही पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के बाद पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. डिप्टी मेयर अविनाश कुमार के नेतृत्व में पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त को अपना ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि निगम के मेयर विगत दो माह से पार्षदों की रायशुमारी के बगैर ही किसी भी कार्य का फैसला स्वयं ले रहे हैं. वहीं बोर्ड से पारित हुए बिना कई योजनाओं का चयन कर लिया गया. साथ ही बोर्ड में पारित हुए बिना ही जलापूर्ति योजना का पाइप लाइन विस्तार कर रेट निविदा निकाली गयी. इसके अलावे प्लंबरों की सीधी नियुक्ति की गयी.

हालांकि मेयर भोलू पासवान व अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार ने सदस्यों से कहा कि बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने से कोई हल नहीं निकलेगा. सभी मुद्दों पर सदन में चर्चा करने से ही किसी समस्या का समाधान निकलेगा. पार्षदों ने उनकी बात नहीं मानी. अंतत: बोर्ड बैैठक का बहिष्कार कर दिया गया.

पाइप लाइन विस्तारीकरण जरूरी : ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड क्षेत्र में पाइप लाइन का विस्तार होना जरूरी है. बिना बोर्ड की सहमति से ही पाइप लाइन विस्तार की रेट निविदा निकाल दी गयी है. इसके पहले किसी भी बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव नहीं लाया गया. इसके अलावे वार्ड क्षेत्र में अतिरिक्त सफाई कर्मी रखने का फैसला लिया गया,

जबकि इसका फैसला बोर्ड की समिति को लेना है. ऐसे भी निगम की 2011-12 नियमावली के तहत सफाई कार्य हर वार्ड की वार्ड समिति की देखरेख में कराना है.

Next Article

Exit mobile version