एक सप्ताह में जलापूर्ति शुरू करने की बनी सहमति

जैनामोड़ : बीते नवंबर माह से बंद खुटरी जलापूर्ति योजना को लेकर गुरुवार को पानी टंकी परिसर में जनप्रतिनिधि व जल व स्वच्छता के पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता तांतरी उत्तरी मुखिया निरंजन मिश्रा ने की़ इसमें विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर नियमित जलापूर्ति सुविधा बहाल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 4:42 AM

जैनामोड़ : बीते नवंबर माह से बंद खुटरी जलापूर्ति योजना को लेकर गुरुवार को पानी टंकी परिसर में जनप्रतिनिधि व जल व स्वच्छता के पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता तांतरी उत्तरी मुखिया निरंजन मिश्रा ने की़ इसमें विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर नियमित जलापूर्ति सुविधा बहाल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने 17 फरवरी को आहूत चक्का जाम आंदोलन को स्थगित कर दिया.

जलापूर्ति योजना को संचालित करने के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर पीएचडी के कार्यपालक अभियंता, सहायक व कनीय अभियंता के अलावे मुखियाओं में सविता देवी, लीलावती देवी, पवन रजवार, सुरेश कुमार, टीना देवी, सहदेव साव, मुकुंद केवट, शहीदा खातून, श्याम नारायण हेंब्रम, मंटु रजक आदि मौजूद थे़ गौरतलब है कि प्रभात खबर के गुरुवार के अंक में खुंटरी जलापूर्ती से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद अधकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मामले को संज्ञान में लिया.