22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल दुकान में चोरी करने वाला जेल गया

बोकारो : चास के तारा नगर स्थित आलोक ठाकुर की मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने प्रभात कॉलोनी निवासी युवक अमरजीत यादव को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. अभियुक्त के पास से उक्त दुकान से चोरी का एक स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुआ है. अमरजीत ने बताया : चोरी की […]

बोकारो : चास के तारा नगर स्थित आलोक ठाकुर की मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने प्रभात कॉलोनी निवासी युवक अमरजीत यादव को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. अभियुक्त के पास से उक्त दुकान से चोरी का एक स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुआ है. अमरजीत ने बताया :

चोरी की उक्त घटना में उसका सहयोगी कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी अजीत यादव व राम नगर कॉलोनी निवासी सूरज व भोलू भी शामिल था. चोरी की सभी मोबाइल व 15 हजार रुपया सभी ने आपस में बांट लिया था. चोरी का अन्य 22 मोबाइल अजीत, सूरज व भोलू के पास है. पुलिस उक्त तीनों युवकों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है. यह घटना गत 26 जनवरी के रात को हुई थी.

ट्रैक्टर से बैटरी चोरी

बोकारो. चास मु. थाना क्षेत्र के बोदरो गांव निवासी मानिक कुमार शर्मा की ट्रैक्टर (जेएच10एसी-8667) से उनके आवास के पास से बुधवार की रात बैटरी चोरी कर ली गयी है. घटना की सूचना गुरुवार को स्थानीय थाना को दी गयी है. चोरी गयी बैटरी की कीमत छह हजार रुपये बतायी गयी है.
जालसाजी में गिरफ्तार
बोकारो. पिंड्राजोरा थाना पुलिस ने जालसाजी के एक पुराने मामले में ग्राम बांधगोड़ा निवासी राजदेव माहथा को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी चास के तेलीडीह रोड निवासी पंपा वर्णवाल ने चास थाना में दर्ज करायी है.
मारपीट व छिनतई के मामले में जेल गया
बोकारो. मारपीट व छिनतई के एक पुराने मामले के अभियुक्त चंदनकियारी के ग्राम कोड़िया निवासी इंद्रजीत सहिस ने अदालत के समक्ष गुरुवार को आत्मसर्मपण कर दिया. अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें