रूक्मिणी को अब न्यायालय से है उम्मीद

बालीडीह : वर्ष 2004 में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तारानारी निवासी रविकांत उर्फ विनोद कु महतो पिता स्व लक्ष्मण महतो से तुपकाडीह निवासी बैजनाथ महतो की पुत्री रूकमणी देवी का विवाह हुआ था. पारिवारिक उलझन के बाद परिवार पटरी पर आया, लेकिन कुछ साल बाद एक बार फिर उलझनों ने परिवार को बिखेर कर रख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 5:02 AM

बालीडीह : वर्ष 2004 में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तारानारी निवासी रविकांत उर्फ विनोद कु महतो पिता स्व लक्ष्मण महतो से तुपकाडीह निवासी बैजनाथ महतो की पुत्री रूकमणी देवी का विवाह हुआ था. पारिवारिक उलझन के बाद परिवार पटरी पर आया, लेकिन कुछ साल बाद एक बार फिर उलझनों ने परिवार को बिखेर कर रख दिया. मामला दहेज से संबंधित था.

रूक्मिणी ने कहा
एक बेटा(7) तथा एक बेटी(5) जो ससुराल में हैं, उनसे मिलने नहीं दिया जाता है. वहां जाने पर ससुराल वाले हाथापाई पर उतारू हो जाते है. पिता ने कर्ज लेकर एक लाख रुपया घर बनने के समय दिया. इसे वापस करने की बात कही गयी थी. उसे भी वापस वापस नहीं किया. बल्कि मुझे ही घर से निकाल दिया गया. न्याय के लिए प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुकी हूं. मामला न्यायालय में है. पुलिस ने पति को अब तक गिरफ्तार नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version