जेएनयू प्रकरण को ले अभाविप ने निकाली पदयात्रा
बोकारो : जेएनयू में चल रहे घटनाक्रम के असर से बोकारो भी अछूता नहीं रहा. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जेएनयू घटना के खिलाफ पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा की शुरूआत परिषद के बैनर तले निकाली गयी, जो चेक पोस्ट चास से शुरू होकर धर्मशाला मोड़ में समाप्त हुई. पदयात्रा में शामिल […]
बोकारो : जेएनयू में चल रहे घटनाक्रम के असर से बोकारो भी अछूता नहीं रहा. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जेएनयू घटना के खिलाफ पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा की शुरूआत परिषद के बैनर तले निकाली गयी, जो चेक पोस्ट चास से शुरू होकर धर्मशाला मोड़ में समाप्त हुई. पदयात्रा में शामिल छात्र जेएनयू घटना की उच्चस्तरीय जांच करा कर सभी दोषियों को राष्ट्रद्रोह के तहत गिरफ्तार कर सजा देने व इस तरह के राष्ट्र विरोधी कार्यक्रम का आयोजन करने वाले संगठनों पर अविलंब प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे.
परिषद के विभाग संयोजक विनोद कुमार कहा : राष्ट्र की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड जवाब दिया जायेगा. जिला संयोजक मुक्तेश्वर आचार्या ने कहा : भारत में रह कर भारत का विरोध करनेवालों को छूट नहीं मिलेगी. नगर मंत्री संतोष कुमार, नगर सह मंत्री अभिषेक तिवारी, कमल किशोर, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.