14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्पात बाजार की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए कर्मी

एसएमएस-2 में लागत-नियंत्रण विषयक कार्यशाला बोकारो : बीएसएल के वित्त व लेखा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को एसएमएस-2 विभाग के एचआरडी कक्ष में वर्तमान इस्पात उद्योग परिदृश्य के आलोक में संयंत्र में लागत-नियंत्रण की महत्ता से इस्पात कर्मियों को अवगत कराने के लिए कार्यशाला हुई. इसमें महाप्रबंधक (एसएमएस-2 व सीसीएस) बीएन ठाकुर सहित विभाग […]

एसएमएस-2 में लागत-नियंत्रण विषयक कार्यशाला

बोकारो : बीएसएल के वित्त व लेखा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को एसएमएस-2 विभाग के एचआरडी कक्ष में वर्तमान इस्पात उद्योग परिदृश्य के आलोक में संयंत्र में लागत-नियंत्रण की महत्ता से इस्पात कर्मियों को अवगत कराने के लिए कार्यशाला हुई. इसमें महाप्रबंधक (एसएमएस-2 व सीसीएस) बीएन ठाकुर सहित विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. वित्त व लेखा विभाग की ओर से कार्यशाला में उप महाप्रबंधक डीके साहा व सहायक महाप्रबंधक एसके भारद्वाज उपस्थित थे. श्री साहा ने बीएसएल के मौजूदा वित्तीय स्थिति पर प्रकाश डाला.
श्री भारद्वाज ने इस्पात बाजार की वर्तमान स्थिति, लाभप्रदता से संबंधित बिंदु, उत्पादन-लागत व लागत में कमी लाने से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की. एसएमएस-2 विभाग से संबंधित लागत नियंत्रण पहलुओं पर विशेष तौर पर चर्चा की गयी. श्री ठाकुर ने कार्यशाला के अंत में लागत-नियंत्रण की दृष्टिकोण से एसएमएस-2 व सीसीएस विभाग के निष्पादन में बेहतरी लाने की संभावनाओं पर अपने विचार रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें