खुंटरी पानी टंकी . तीन माह से इलाके में नहीं मिल रहा पानी, नाराजगी बढ़ी
जलापूर्ति को ले भूख हड़ताल शुरू जैनामोड़ : खुंटरी पानी टंकी से तीन माह से बाधित जलापूर्ति की दिशा में कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे दिया है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह व उनके अन्य समर्थक बुधवार से बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गये़ देर शाम आंदोलनकारियों के साथ पेयजल […]
जलापूर्ति को ले भूख हड़ताल शुरू
जैनामोड़ : खुंटरी पानी टंकी से तीन माह से बाधित जलापूर्ति की दिशा में कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे दिया है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह व उनके अन्य समर्थक बुधवार से बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गये़ देर शाम आंदोलनकारियों के साथ पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता अक्षय कुमार की वार्ता बेनतीजा रही. मौके पर थानेदार आनंद कुमार झा भी पहुंचे थे़
आंदोलनकारियों की पांच सूत्री मांग
बहुपंचायत द्वारा जलापूर्ति बंद कर विभागीय स्तर से ही पानी टंकी का संचालन, नियमित व स्वच्छ जलापूर्ति की सुविधा, बाधित जलापूर्ति के चार माह के पानी बिल की माफी, गर्मी के पूर्व पानी टंकी की मरम्मती, अधूरे व छूटे पंचायतों में भी जलापूर्ति की सुविधा बहाली की मांग. बुधवार की रात्रि समाचार लिखे जाने तक श्री सिंह की हड़ताल जारी थी. उन्होंने साफ कहा कि वह जब तक जलापूर्ति देख नहीं लेते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
हड़ताल में सहभागिता
भूख हड़ताल की सूचना सूबे के सीएम, पेयजल व स्वच्छता के प्रधान सचिव, उपायुक्त, सांसद-विधायक, बीडीओ आदि को लिखित तौर से दी गयी है़ भूख हड़ताल में शामिल अन्य आंदोलनकारियों में अनिल कुमार मंडल, अशोक कुमार यादव, दिलीप कुमार सिंह, हीरालाल महतो आदि भी बैठे है़ं पहले दिन जिप सदस्य सुभाष चंद्र महतो, कविशरण बरनवाल, मानिक सिंह, जगतपति सिंह, वीरेंद्र सिंह,उशादेवी ,
जुगानी पांडेय, मनोज जायसवाल, राजेश सहृमा, श्यामल मंडल, किशोर कुणाल , मुकुंद मुरारी, दयानंद मिश्रा, सुरेश प्रसाद, मुन्ना बाबू, संतोश जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह, सुमन सिंह, संजीव कुमार, सुरेंद्र जैन, गुलाम अंसारी, हेप्पी, उर्मिला टुडू, पुष्पा मुर्मू आदि ने आंदोलकारियों को अपना नैतिक समर्थन दिया.