जोधाडीह मोड़. दुकानों के स्थानांतरित नहीं होने से परेशानी बढ़ी

सड़क पर सजने लगा बाजार चास : चास जोधाडीह मोड़ में सड़क के बीचो बीच एक बार फिर से सब्जी बाजार लगने लगा है. इससे सुबह से शाम तक सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. इस दिशा में चास एसडीएम व चास नगर निगम की ओर से विशेष प्रयास नहीं किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 4:15 AM

सड़क पर सजने लगा बाजार

चास : चास जोधाडीह मोड़ में सड़क के बीचो बीच एक बार फिर से सब्जी बाजार लगने लगा है. इससे सुबह से शाम तक सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. इस दिशा में चास एसडीएम व चास नगर निगम की ओर से विशेष प्रयास नहीं किया जा रहा है. गौरतलब है कि चास एसडीएम की देखरेख में करीब तीन माह पूर्व जोधाडीह मोड़ स्थित सड़क से सब्जी दुकानों को हटाया गया था. कुछ दिनों के बार फिर से सब्जी विक्रताओं ने सड़क पर ही बाजार लगाना शुरू कर दिया है.
आज तक नहीं हो सका स्थानांतरण : चास जोधाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास हटिया बाजार का निर्माण कराया गया था. लेकिन अभी तक सब्जी दुकानदारों का स्थानांतरण नहीं किया गया है. जबकि चास नगर निगम की ओर से इस दिशा में कई बार प्रयास किया गया. मामले में स्थानीय पार्षद ने चास नगर निगम की बैठक में हटिया बाजार में सब्जी दुकानदारों का स्थानांतरण कराने की मांग की है. बोर्ड बैठक में निर्णय भी लिया गया, लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया.

Next Article

Exit mobile version