बीएसएल. सीएसआर के तहत मोबाइल मेडिकल वैन की सुविधा शुरू

बोकारो : बोकारो के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब घर की चौखट पर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचेगी. ग्रामीणों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए बीएसएल ने मेसर्स पीरामल स्वास्थ्य-हैदराबाद के सहयोग से एक मोबाइल मेडिकल वैन की सेवा शुरू की है. मोबाइल मेडिकल वैन प्रत्येक माह आस-पास के 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 4:41 AM

बोकारो : बोकारो के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब घर की चौखट पर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचेगी. ग्रामीणों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए बीएसएल ने मेसर्स पीरामल स्वास्थ्य-हैदराबाद के सहयोग से एक मोबाइल मेडिकल वैन की सेवा शुरू की है. मोबाइल मेडिकल वैन प्रत्येक माह आस-पास के 40 गांवों में स्वास्थ्य सुविधा देगी.

इसमें सूचना-प्रौद्योगिकी आधारित स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. मरीजों की स्क्रीनिंग, डॉइग्नॉसिस, उपचार, फॉलो-अप, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड कीपिंग आदि कार्यों में मदद मिलेगी. मोबाइल मेडिकल वैन माताओं-शिशुओं के स्वास्थ्य व संक्रामक बीमारियों के निदान पर विशेष तौर पर ध्यान देगी. इस वैन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता लाने के कार्य में भी मदद मिलेगी. वैन में बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन व इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड जेनेरेशन की सुविधा भी है.

ब्लड टेस्ट, हिमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट : मोबाइल मेडिकल वैन में एक चिकित्सक, एक नर्स, एक फॉर्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन और एक डॉटा इन्ट्री ऑपरेटर मौजूद रहेंगे. वैन में ब्लड टेस्ट, हिमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट आदि जांच की सुविधा के अलावा दवाएं भी उपलब्ध होगी. यह सभी सुविधाएं ग्रामीणों को नि:शुल्क मिलेगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को बोकारो जेनरल अस्पताल परिसर में बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने मोबाइल मेडिकल वैन को फ्लैग कर उद्घाटन किया था.
पहले दिन चमसोबाद व भवानीपुर में मिली सुविधा : मोबाइल मेडिकल वैन गुरुवार को चास प्रखंड के चमसोबाद व भवानीपुर पहुंचा. वैन के अगले आठ दिन का कार्यक्रम तय किया गया है. 20 फरवरी को कांड्रा व नारायणपुर, 22 फरवरी को तेलीडीह व बांधगोडा, 23 फरवरी को रितुडीह व बांसगोडा, 24 फरवरी को तेतुलिया व डुमरो, 25 फरवरी को माराफारी व गोडाबाली, 26 फरवरी को झोपरो व नरकरा, 29 फरवरी को बालीडीह व टांडमोहनपुर वैन जायेगा.
प्रत्येक दिन दो गांव में जायेगा वैन : मोबाइल मेडिकल वैन प्रत्येक दिन दो गांवों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायेगा. इसके तहत चास व जरीडीह के दर्जनों गांवों में वैन जायेगा. इसमें जैनामोड, खुटरी, तुपकाडीह, मानगो, महुआर, करमाटांड, आगरडीह, पिपराडीह, महेशपुर, कुंडौरी, शिबुटांड, मोहनपुर, मधुडीह, धनघरी, वैदमारा, बास्तेजी, पचौरा, शेरशाहडीह, कुंडौरी, परसाबाद, बांधडीह, मोहनडीह, कनफट्टा, बेलडीह आदि गांव शामिल है.

Next Article

Exit mobile version