दवा के अभाव में 12 लाख की मशीन बेकार
बोकारो : स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती के कारण सदर अस्पताल में अब तक नेत्र ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका है. हांलांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा किया है कि 25 फरवरी को नेत्र ऑपरेशन शुरू कर दिया जायेगा. पूर्व में 18 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग ने नेत्र ऑपरेशन शुरू करने का दावा किया गया […]
बोकारो : स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती के कारण सदर अस्पताल में अब तक नेत्र ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका है. हांलांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा किया है कि 25 फरवरी को नेत्र ऑपरेशन शुरू कर दिया जायेगा. पूर्व में 18 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग ने नेत्र ऑपरेशन शुरू करने का दावा किया गया था, लेकिन उसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका. इस वजह से अब तक 12 लाख की मशीन बेकार पड़ी है. इस बार भी लग रहा है कि 25 फरवरी से ऑपरेशन शुरू नहीं हो पायेगा. इधर नेत्र ऑपरेशन को लेकर एक वर्ष पूर्व लगभग 12 लाख की लागत से ऑटोरेफरेक्शन मीटर, स्लीप लैंस, स्कैनर, ऑपरशेन संबंधी सभी मशीन की खरीदारी कर ली गयी है.
कहां है पेंच : दवा की खरीदारी के लिए लगातार विभाग द्वारा आला अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा था. 16 फरवरी को दवा खरीदारी की अनुमति सरकार से प्राप्त हुई है.
सरकारी स्तर पर नहीं है नेत्र ऑपरेशन की सुविधा : विभाग के अनुसार बोकारो झारखंड का पहला जिला होगा, जहां सरकारी स्तर पर नि:शुल्क नेत्र ऑपेरशन की सुविधा प्रदान की जायेगी. अब तक किसी भी जगह पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. अभी तक जिले के लोगों को सरकारी व गैर सरकारी समाजसेवी संगठनों से ही नि:शुल्क नेत्र ऑपेरशन का लाभ मिल रहा है. इसमें पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय पेटरवार, लॉयंस क्लब, बीसीसीएल, सीसीएल, एफपीआइ गोमिया आदि संस्थान शामिल हैं. सरकारी स्तर पर सुविधा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बड़े स्तर पर सुविधा मिलेगी.