एक सप्ताह में तैयार होगा गरगा पुल
बोकारो. गरगा पुल अब एक सप्ताह में बनकर तैयार हो जायेगा. पुल फिलवक्त आवागम के लिए तैयार है, लेकिन पेंटिंग व रेलिंग आदि का कार्य शेष है. इसे एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद उसे आम नजता के लिए खोल दिया जायेगा. एचएससीएल के साइट इंजार्च राजीव रंजन ने बताया शुक्रवार को […]
बोकारो. गरगा पुल अब एक सप्ताह में बनकर तैयार हो जायेगा. पुल फिलवक्त आवागम के लिए तैयार है, लेकिन पेंटिंग व रेलिंग आदि का कार्य शेष है. इसे एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा.
इसके बाद उसे आम नजता के लिए खोल दिया जायेगा. एचएससीएल के साइट इंजार्च राजीव रंजन ने बताया शुक्रवार को पुल के दोनों साइड एप्रोच रोड बनकर तैयार हो गया है. अब बोकारो से चास आने -जाने में गरगा पुल पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि दोनों पुल से आवागम होगा.
पांच वर्ष में तैयार हुआ पुल : गरगा पुल निर्माण के लिए 2010 टेंडर हुआ था. पुल निर्माण में कई बाधाएं आती रही. करीब डेढ़ वर्ष तक कार्य ही नहीं हुआ. एनएच की ड्रॉइंग को भी कई बार बदलना पड़ा. नगर निगम की पाइप लाइन, श्मशान घाट की भूमि के कारण भी बाधा उत्पन्न हुई. उसके बाद पी1 पी 2 की ढलाई के लिए निर्माण कंपनी एचएससीएल व एनएच के बीच विवाद हो गया. इसे डीसी राय महिमापत रे की पहल पर पथ निर्माण विभाग के सचिव राजबाला वर्मा ने जांच कराने के बाद सुलझा दिया. डीसी लगातार कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.