अाठ जीएम का तबादला दूसरे प्लांट में

बोकारो. सेल प्रबंधन ने शुक्रवार की देर शाम लगभग दो दर्जन से अधिक अधिकारियों का अंतर विभागीय व अंतर संयंत्र स्थानांतरण सूची जारी कर दी गयी. बीएसएल के जीएम पर्सनल का तबादला सेलम स्टील प्लांट, जीएम पर्सनल पद पर हुआ है. एजीएम पर्सनल रणदीप बनर्जी का तबादला एजीएम इस्को स्थित स्टील प्लांट में हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 8:33 AM
बोकारो. सेल प्रबंधन ने शुक्रवार की देर शाम लगभग दो दर्जन से अधिक अधिकारियों का अंतर विभागीय व अंतर संयंत्र स्थानांतरण सूची जारी कर दी गयी. बीएसएल के जीएम पर्सनल का तबादला सेलम स्टील प्लांट, जीएम पर्सनल पद पर हुआ है. एजीएम पर्सनल रणदीप बनर्जी का तबादला एजीएम इस्को स्थित स्टील प्लांट में हुआ है.

सब्यसाची जीएम मेंटेनेंस एसआरयू को एसआरयू का अधिशासी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बीएसएल के जीएम पावर जयराम सिंह को जीएम एमएनयू, इडी वर्क्स ऑफिस में कार्यरत कांजीलाल को जीएम हाॅट स्ट्रीप मिल, डी चटोपाध्याय को जीएम पीपीसी, जीएम सीसीबी पीआर देशमुख को जीएम इंचार्ज सर्विसेज, जीएम इलेक्ट्रिकल अरुण भंडारकर को जीएम इंचार्ज मेंटेनेंस एंड यूटीलिटी, जीएम एमएस माधवी मेनन को जीएम एमएस वित्त एचआरडी, जीएम प्रोजेक्ट के हरिनारायण को जीएम इलेक्ट्रिकल, जीएम आइएंडए एल उमाकांत को जीएम इंचार्ज एमएंडयू, जीएमपीएफ जेआर सिंह जीएम इंचार्ज एमएंडयू बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version