रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन
बोकारो: बसंत के मौसम में नगर उद्यान में आयोजित किया जाने वाला बोकारो इस्पात नगर का चिर-प्रतिक्षित बसंत मेला शनिवार को शुरू हुआ. नगर उद्यान में परंपरानुसार मुख्य अतिथि बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने झंडा फहराकर बसंत मेला का उद्घाटन किया़ उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ा कर मेले का समां […]
बोकारो: बसंत के मौसम में नगर उद्यान में आयोजित किया जाने वाला बोकारो इस्पात नगर का चिर-प्रतिक्षित बसंत मेला शनिवार को शुरू हुआ. नगर उद्यान में परंपरानुसार मुख्य अतिथि बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने झंडा फहराकर बसंत मेला का उद्घाटन किया़ उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ा कर मेले का समां बांध दिया़.
महिला समिति की अध्यक्ष मंजुला मैत्रा, अधिशासी निदेशकगण, संयंत्र के अन्य वरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में इस्पातकर्मी व नगरवासी उपस्थित थे़ उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि श्री मैत्रा ने मेले में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया़ मेले के स्टॉल बोकारो स्टील के विविध आयामों के अतिरिक्त निजी व्यवसायों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, तो दक्षिणी हिस्से में लगे झूले बच्चों के लिए मस्ती का खजाना बिखेर रहे थे़ शाम छह बजे मेला आम जनता के लिए खुल गया़ . इसके बाद मंच पर एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया़ नगर उद्यान की रमणिक हरीतिमा में वसंत का आकर्षण उमड़ रहा था़ भारी संख्या में नगरवासियों ने मेले के स्टॉलों का अवलोकन किया़.
महिला समिति, संकार्य, सुरक्षा, अग्निशमन सेवा, क्रीड़ा… : महिला समिति, संकार्य, सुरक्षा, अग्निशमन सेवा, क्रीड़ा, बागवानी, चिकित्सा, जन संपर्क आदि विभागों के स्टॉल विशेष आकर्षण के केंद्र रहे़ व्यावसायिक स्टॉलों में ग्राहकोपयोगी चीजों की प्रदर्शनी ने भी लोगों को आकर्षित किया़ बच्चों ने जमकर झूले का आनंद लिया और खिलौने खरीदे़ जनसंपर्क विभाग के शुभनीत भटनागर ने पूरे कार्यक्रम की उद्घोषणा की़ मेले का समापन 21 फरवरी को शाम में होगा. समापन से पहले अनेक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.