बीएसएल के 14 सहित सेल के 73 महाप्रबंधक बने मुख्य महाप्रबंधक

30 जून 2023 से प्रभावी होगा नव प्रोन्नत अफसरों का कार्यकाल, बोकारो स्टील ऑफिसर्स संगठन के अध्यक्ष व महासचिव ने दी बधाई

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:40 PM

बोकारो. स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में कार्यरत कुल 73 महाप्रबंधक (जीएम) को मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) के पद पर पदोन्नति दी गयी है. इनमें बोकारो इस्पात संयंत्र के 14 अधिकारी शामिल है. इसमें बोकारो स्टील प्लांट सहित माइंस व कोइलरी के अधिकारी भी शामिल है. इनमें बीजीएच के दो चिकित्सक भी शामिल है. नव प्रोन्नत अफसरों का कार्यकाल 30 जून 2023 से प्रभावी होगा. सेल मुख्यालय की ओर से शुक्रवार की देर रात अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

जुलाई में लिया गया था साक्षात्कार :

बीएसएल सहित सेल में जीएम से सीजीएम पद के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार जुलाई माह में ही लिया गया था. इसका परिणाम शुक्रवार की देर रात जारी किया गया. बीएसएल में महाप्रबंधक से मुख्य महाप्रबंधक बने अधिकारी में अरुण कुमार, एचएस शर्मा, एनके बेहरा, प्रकाश कुमार, राजन कुमार, एसएन पांडा, एसआर सिंह, सुनील कुमार भारद्वाज, टीएस रंजन, वी कुमार, एके पॉल, डॉक्टर आनंद कुमार, डॉक्टर अनिंदा मंडल व राजन तिवारी शामिल हैं. बोकारो स्टील ऑफिसर्स संगठन (बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह व महासचिव अजय पांडे ने बधाई दी है.बीएसएल : 1032 डी टाइप क्वार्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच सेबोकारो. बोकारो स्टील प्रबंधन ने डी टाइप क्वार्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी है. डी टाइप क्वार्टर की आर्हता रखने वाले कर्मी पांच से सात अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन पांच को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा व सात अगस्त को रात 11.59 बजे तक रहेगा. बोकारो स्टील प्रबंधन ने विभिन्न सेक्टरों में खाली डी टाइप क्वार्टर की सूची जारी कर दी है. कुल 1032 डी डाटप क्वार्टर की सूची जारी की गयी है. इनमें सेक्टर-01,03,04,05,06,08,09,11 और 12 के खाली डी टाइप के क्वार्टर शामिल है. डी टाइप क्वार्टर से संबंधित विस्तृत जानकारी बीएसएल इंट्रानेट पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version