नगर सेवा विभाग में हिंदी कार्यशाला
बोकारो: बीएसएल के नगर सेवा विभाग में महाप्रबंधक-नगर सेवाएं राजवीर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हिंदी कार्यशाला हुई. भूतपूर्व महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) सुखनंदन सिंह सदय मुख्य अतिथि रहे़ उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) पी गोयल, एमपी सिन्हा, एस बंडी, केएस राव, ए लकड़ा, सहायक प्रबंधक व विभागीय हिंदी अधिकारी केके सिंह सहित विभाग के अन्य […]
बोकारो: बीएसएल के नगर सेवा विभाग में महाप्रबंधक-नगर सेवाएं राजवीर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हिंदी कार्यशाला हुई. भूतपूर्व महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) सुखनंदन सिंह सदय मुख्य अतिथि रहे़ उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) पी गोयल, एमपी सिन्हा, एस बंडी, केएस राव, ए लकड़ा, सहायक प्रबंधक व विभागीय हिंदी अधिकारी केके सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी तथा राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि उप प्रबंधक डॉ एस के पांडेय उपस्थित रहे़ .
श्री सिन्हा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. केके सिंह ने विभाग में राजभाषा कार्यान्वयन की स्थिति पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया़ कार्यशाला में कवि गोष्ठी व प्रतिभागियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. कवि गोष्ठी में कमल किशोर सिंह, चांद मुंगेरी, महेश मेहंदी, सुखनंदन सिंह सदय, गणेश साव, भावना वर्मा, डॉ रंजना श्रीवास्तव, उषा झा, यूके सिंह व अरुण पाठक ने भाग लिया़ कवि गोष्ठी का संचालन डॉ परमेश्वर भारती ने किया़ विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया़ डॉ पांडेय को सम्मानित भी किया गया़ श्री सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया़