विस्थापित परिवार के नौजवानों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर सिपेट के माध्यम से प्लास्टिक व समवर्गी उद्योग में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे. एमओयू के तहत बीएसएल विस्थापित परिवार के नौजवानों को सिपेट, भुवनेश्वर में प्लास्टिक प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, टेस्टिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल व माइक्रोप्रोसेसर बेस्ड इंजेक्शन मोल्डिंग प्रोसेस एंड ट्रबल शूटिंग विषय पर छह माह की अवधि का आवासीय प्रशिक्षण करायेगी.
नि:शुल्क प्रशिक्षण बीएसएल के सीएसआर के तहत कराया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोकारो के विस्थापित परिवारों के 18-35 आयु वर्ग के बेरोजगार नौजवान शामिल हो सकेंगे. कुल अस्सी उम्मीदवारों का चयन होगा. इससे विस्थापित गांव के युवाओं में हर्ष का माहौल है.