बोकारो : चास-बोकारो में दर्जनों की संख्या में नर्सिंग होम व अस्पताल चल रहे हैं. आये दिन इन अस्पतालों में किसी न किसी बात को लेकर हंगामा होता रहता है. इससे चिकित्सक परेशान होते हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ता है. दूसरे मरीज भी प्रभावित होते हैं. चिकित्सक अपने व संस्थान की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर मुखर होते रहे हैं.
बुधवार की घटना ने चिकित्सक को पुन: सुरक्षा को लेकर सोचने पर विवश कर दिया है. शुक्रवार को आइएमए चास की एक बैठक हुई. इसमें सुरक्षा मामले पर चर्चा की गयी. जिले में क्लिनिकल एक्ट के तहत मिलने वाली सुरक्षा व्यवस्था का पालन नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर आइएमए चास का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी व डीसी से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग भी करेगा.