सुखना झील की तर्ज पर विकसित होगा कूलिंग पौंड!

डीसी ने दिया है बीएसएल को सुझाव पीपीपी मोड में काम करने वालों की तलाश कर रहा बीएसएल बोकारो : अब बोकारो का कुलिंग पौंड चंडीगढ के सुखना झील की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. कूलिंग पौंड को विकिसत करने के लिए व्यापक स्तर पर प्लान बनाया जा रहा है. इसके तहत इस पौंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 3:04 AM

डीसी ने दिया है बीएसएल को सुझाव

पीपीपी मोड में काम करने वालों की तलाश कर रहा बीएसएल
बोकारो : अब बोकारो का कुलिंग पौंड चंडीगढ के सुखना झील की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. कूलिंग पौंड को विकिसत करने के लिए व्यापक स्तर पर प्लान बनाया जा रहा है. इसके तहत इस पौंड में एंट्री बनायी जायेगी. सुरक्षा को देखते हुए लोहे के ग्रील का भी बंदोबस्त किया जायेगा. पहले से बने फुटपाथ को और सुदृढ़ किया जायेगा. इसके बाद यहां शैलानियों की संख्या बढ़ जायेगी.
बोट चलेंगी, होंगी अन्य सुविधाएं :
यहां पर आधुनिक जिम से लेकर मनोरंजन तक के अन्य साधन होंगे. नौका विहार के लिए नौकाएँ चलेंगी. बीएसएल पूरा खाका तैयार करने में जुटा है. सबसे अहम बात यह है कि शहर के लोग इस पार्क में 12 महीने और सातों दिन सैर-सपाटा कर सकेंगे. सब कुछ ठीक रहा, तो वह धीरे-धीरे रेस्टोरेंट आदि भी खोले जायेंगे.
2.25 वर्ग मीटर में फैला है क्षेत्र
बोकारो के कूलिंग पौंड का कुल एरिया 2.25 वर्ग किलो मीटर में है. पौंड की प्रारंभिक क्षमता 16.8 मिलियन क्यूबिक मीटर है. उक्त पौंड सुखना के तर्ज पर विकिसत करने के लिए उपयुक्त है.
झील बनने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. बोकारो का माहौल बदल जायेगा. पहचान राष्ट्रीय स्तर पर होगी.
मुन्ना कुमार, सेक्टर चार
कूलिंग पौंड का स्वरूप बदलने से बोकारो वासियों को एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा. आर्थिक रूप से समृद्ध होगा.
संजीव सिंह, सेक्टर चार
बोकारो के लिए यह अच्छी खबर है. पौंड के आसपास सुरक्षा बढेगी, तो आत्महत्या करने वालों की संख्या घटेगी.
नीरज कुमार सिंह, सेक्टर वन
पहले हम पर्यटन का मजा उठाने के लिए दूसरे जिला व राज्यों में जाते थे. अब अपने यहां का माहौल बदलेगा.
विजय श्रीवास्तव, चीरा चास
स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा. साथ ही राजस्व की प्राप्ति भी होगी. झील का आनंद भी मिलेगा.
वीरेंद्र कुमार चौबे, सेक्टर नौ
डीसी ने कूलिंग पौंड को विकिसत करने का प्रस्ताव दिया है. बीएसएल इस प्रस्ताव पर मंथन कर रहा है. खर्च आदि के संबंध में चर्चा के बाद ही इसे शुरू करने के लिए कदम उठाया जायेगा.
राजवीर सिंह, जीएम, टाउनशिप, बीएसएल
कुलिंग पौंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकिसत किया जा सकता है. इस संबंध में बीएसएल की बैठक में चर्चा हुई थी और सुझाव दिया गया है.अब बीएसएल आगे क्या कार्रवाई करता है.
राय महिमापत रे, डीसी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version