अपराध. हवाई अड्डा के अंदर झाड़ियों में मिला नितेश का शव

अधिवक्ता की हत्या बोकारो सिविल कोर्ट के अधिवक्ता नितेश कुमार शर्मा की गला रेत कर अपराधियों ने हत्या कर दी. शनिवार की सुबह शव मिला. घटना के विरोध में स्थानीय अधिवक्ता हड़ताल पर रहे. बोकारो : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता नितेश कुमार शर्मा उर्फ पप्पू (35 वर्ष) की नृशंस हत्या अज्ञात अपराधियों ने धारदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 5:23 AM

अधिवक्ता की हत्या

बोकारो सिविल कोर्ट के अधिवक्ता नितेश कुमार शर्मा की गला रेत कर अपराधियों ने हत्या कर दी. शनिवार की सुबह शव मिला. घटना के विरोध में स्थानीय अधिवक्ता हड़ताल पर रहे.
बोकारो : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता नितेश कुमार शर्मा उर्फ पप्पू (35 वर्ष) की नृशंस हत्या अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी. पप्पू सेक्टर चार जी, आवास संख्या 3090 निवासी सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी शीतल मांझी का अविवाहित पुत्र है.
शव सेक्टर 12 स्थित गुमला कॉलोनी के नव प्राथमिक विद्यालय के निकट हवाई अड्डा की चहारदीवारी के भीतर (एमडी बंगला के पीछे) शनिवार की सुबह झाड़ियों से बरामद किया गया. शव की पहचान घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता रंजीत गिरी ने की. सिटी डीएसपी अजय कुमार, सेक्टर 12 थाना के प्रभारी थानेदार राधा कुमारी, बीएस सिटी थानेदार नागेश्वर प्रसाद सिंह, सेक्टर चार थानेदार आदित्य मिश्रा व काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची.
एसपी वाइएस रमेश भी घटना स्थल पहुंचे.जांच कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. खोजी कुत्ता व अन्य साजो सामान के साथ विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भी बुलाया गया. घटना स्थल से पुलिस ने अधिवक्ता का कोर्ट, कलम, मोबाइल फोन का कवर आदि साक्ष्य के तौर पर जमा किया है.
घटना के विरोध में हड़ताल पर रहे वकील
मृतक अधिवक्ता सेक्टर चार जी निवासी नितेश कुमार शर्मा उर्फ पप्पू
एक जनवरी की रात भी अधिवक्ता पर हुआ था जानलेवा हमला
छिनतई के मामले में जेल जा चुका है मृतक
अज्ञात अपराधियों ने अधिवक्ता की नृशंस हत्या की है. अपराधियों को गिरफ्तार कर हर हाल में उन्हें सजा दिलायी जायेगी. अपराधियों की पहचान व घटना के उद्भेदन के लिए शहर के सभी थानेदार को लगाया गया है. एफएसएल टीम ने घटना स्थल से सभी तरह के साक्ष्य को जमा किया है. किसी भी सूरत में अपराधी नहीं बच पायेंगे. हत्या की हर बिंदु पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है. वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो.

Next Article

Exit mobile version