चास जलापूर्ति योजना की एजेंसी को डीसी ने फटकारा
बोकारो: सालों से अटकी चास जलापूर्ति योजना को लेकर डीसी उमाशंकर ने एजेंसी और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी. बैठक में डीसी ने कहा : अगर एजेंसी काम करने में बिना कारण देर करती है, तो उसपर प्राथमिकी दर्ज की जाये. डीसी ने एजेंसी की रिपोर्ट भी देखी. काम में तेजी लाने के एक टेक्निकल […]
बोकारो: सालों से अटकी चास जलापूर्ति योजना को लेकर डीसी उमाशंकर ने एजेंसी और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी. बैठक में डीसी ने कहा : अगर एजेंसी काम करने में बिना कारण देर करती है, तो उसपर प्राथमिकी दर्ज की जाये. डीसी ने एजेंसी की रिपोर्ट भी देखी. काम में तेजी लाने के एक टेक्निकल टीम बनाने को कहा.
टीम की कमान चास एसडीओ डॉ संजय सिंह के पास होगी. टीम में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, पीएचइडी विभाग शामिल होंगे. बैठक में फैसला लिया गया कि 24 दिसंबर को टेक्निकल टीम जांच के लिए कार्य स्थल पर पहुंचेगी.
इस दिन एजेंसी के इडी को कार्यस्थल पर रहने का निर्देश दिया गया. इसके बाद रिपोर्ट 30 दिसंबर तक डीसी को सौंप दी जायेगी. बैठक में डीआरडीए निदेशक पूनम झा, कार्यपालक अभियंता पेयजलापूर्ति आदि उपस्थित थे.