वेज रिवीजन: होगी 3000 से 12000 तक की वृद्धि
बोकारो: जनवरी 2012 से लंबित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन पर गुरुवार को सहमति बन गयी. इस्पात कर्मियों के लिए वेतन व अन्य सुविधाओं के मामले में फैसला लेनेवाले एनजेसीएस की बैठक में 17 फीसदी मिनिमम ग्रांटी बेनिफिट (एमजीबी) पर प्रबंधन और यूनियन दोनों मान गये. हालांकि सहमति पर मुहर लगनी बाकी है. वेज रिवीजन […]
बोकारो: जनवरी 2012 से लंबित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन पर गुरुवार को सहमति बन गयी. इस्पात कर्मियों के लिए वेतन व अन्य सुविधाओं के मामले में फैसला लेनेवाले एनजेसीएस की बैठक में 17 फीसदी मिनिमम ग्रांटी बेनिफिट (एमजीबी) पर प्रबंधन और यूनियन दोनों मान गये. हालांकि सहमति पर मुहर लगनी बाकी है. वेज रिवीजन से सेल कर्मियों के वेतन में तीन से 12 हजार रुपये तक की वृद्धि होगी.
बैठक में फैसला लिया गया है कि 15 जनवरी से पहले फिर से एनजेसीएस की बैठक बुला कर सेल अध्यक्ष से मसौदे पर मुहर लगायी जायेगी. साथ ही उसी बैठक के दौरान ठेका मजदूरों के वेतनमान के अलावा कर्मियों के पेंशन पर भी चर्चा की जायेगी. नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस की बैठक में गुरुवार के फैसले के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी की बैठक में ठेका मजदूरों और कर्मियों के पेंशन के पक्ष में कोई फैसला आ सकता है. बैठक के दौरान अपनी बात यूनियन ने काफी जोरदार ढंग से रखी. बैठक में बोकारो से यूनियन नेता राजेंद्र सिंह व वीरेंद्र चौबे शामिल थे, जबकि सेल की ओर से निदेशक वित्त, कार्मिक, विशाखापटनम के निदेशक और सभी प्लांटों के इडी उपस्थित थे.
छह फीसदी बेसिक पर बढ़ा भत्ता : आज से पहले ऐसा फैसला सेल के इतिहास में नहीं लिया गया था. बैठक के दौरान किसी भी भत्ते जैसे नाइट एलाउंस, वाहन एलाउंस, नाइट शिफ्ट एलाउंस आदि किसी भत्ते में कोई वृद्धि नहीं की गयी. यह पहले की ही तरह मिलता रहेगा.
नया फैसला यह हुआ कि सेल कर्मियों के बेसिक पे पर छह फीसदी की बढ़ोतरी की जाये, यही भत्ता कहा जायेगा. इसका कोई नाम नहीं दिया गया है. बस बेसिक पे में यह राशि खुद से बढ़ कर आयेगी.