ग्रामीणों के बीच टॉर्च व मशीन का वितरण

कसमार : खैराचातर वन परिसर कार्यालय में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर जंगली हाथियों से प्रभावित गांवों के ग्रामीणों के बीच 50 टॉर्च का वितरण किया गया़ स्थानीय जिला परिषद् सदस्य जगदीश महतो मुख्य अतिथि थे़ इसके अलावा रंगीनी लाह योजना के तहत किटनाशक दवा के छिड़काव के लिए 126 समूहों के बीच गटर स्प्रे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 6:46 AM

कसमार : खैराचातर वन परिसर कार्यालय में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर जंगली हाथियों से प्रभावित गांवों के ग्रामीणों के बीच 50 टॉर्च का वितरण किया गया़ स्थानीय जिला परिषद् सदस्य जगदीश महतो मुख्य अतिथि थे़ इसके अलावा रंगीनी लाह योजना के तहत किटनाशक दवा के छिड़काव के लिए 126 समूहों के बीच गटर स्प्रे मशीन का वितरण किया गया है़

मौके पर वनरक्षी दिलीप साहू, भस्की के पूर्व मुखिया लालधन टुडू, अभिविलास भगत, बहादुर महतो, कैलाश महतो, ठाकुर महतो, लखींद्र सोरेन, शंकर मांझी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version