स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम पर भड़के डीसी
दूसरी बार टल गयी अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक, अब चार को डीसी ने डीपीएम को पुन: किया शो-कॉज, मिशन डाइरेक्टर को भेजा पत्र बोकारो : डीसी कार्यालय कक्ष में बुधवार को पूर्व निर्धारित अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक नहीं हो सकी. डीसी राय महिमापत रे व सभी सदस्य कक्ष में काफी देर तक बैठे […]
दूसरी बार टल गयी अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक, अब चार को
डीसी ने डीपीएम को पुन: किया शो-कॉज, मिशन डाइरेक्टर को भेजा पत्र
बोकारो : डीसी कार्यालय कक्ष में बुधवार को पूर्व निर्धारित अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक नहीं हो सकी. डीसी राय महिमापत रे व सभी सदस्य कक्ष में काफी देर तक बैठे रहे. जिप अध्यक्ष सुषमा देवी के नहीं आने पर डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम रवि शंकर ने पूछा. डीपीएम का था कि सूचना दे दी गयी है. अब तक नहीं पहुंची है. पूरी जानकारी लेने पर डीसी कार्यालय में ही डीपीएम पर भड़क उठे. वहीं पर शो-कॉज कर दिया. गौरतलब है कि डीपीएम के कारण ही पहले भी समिति की बैठक नहीं हो सकी थी. पहली बैठक में सांसद नहीं आये थे और इस बार जिप अध्यक्ष नहीं आयीं.
इन्हें बैठक की सूचना नहीं मिली थी. इसके लिए डीसी ने डीपीएम रवि शंकर को जिम्मेवार माना. डीसी ने एक पत्र स्वास्थ्य विभाग के मिशन डायरेक्टर को लिखा है. इसमें कहा है कि डीपीएम के सेवा विस्तार से पूर्व उनसे (डीसी) मंत्रणा की जाये. मौके पर सीएस डॉ जेसी दास, सदर डीएस डॉ अर्जुन पसाद, चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी, समाजसेवी गोपाल मुरारका, रेडक्रास के डॉ यू मोहंती मौजूद थे.