बोकारो सर्राफा. नहीं बिका 50 लाख रुपये का गहना
व्यवसायियों ने की हड़ताल... बजट में कमोडिटी बाजार के लिए बड़े एलान हुए, लेकिन ज्वेलरी इंडस्ट्रीज को गहरा झटका लगा है. सरकार की ओर से ज्वेलरी को एक्साइज के दायरे में लाने का विरोध करते हुए बुधवार को बोकारो चास ज्वेलरी एसोसिएशन के बैनर तले बोकारो के सर्राफा व्यवसायियों ने हड़ताल की. बोकारो : बजट […]
व्यवसायियों ने की हड़ताल
बजट में कमोडिटी बाजार के लिए बड़े एलान हुए, लेकिन ज्वेलरी इंडस्ट्रीज को गहरा झटका लगा है. सरकार की ओर से ज्वेलरी को एक्साइज के दायरे में लाने का विरोध करते हुए बुधवार को बोकारो चास ज्वेलरी एसोसिएशन के बैनर तले बोकारो के सर्राफा व्यवसायियों ने हड़ताल की.
बोकारो : बजट में कमोडिटी बाजार के लिए बड़े एलान हुए, लेकिन ज्वेलरी इंडस्ट्रीज को गहरा झटका लगा है. सरकार की ओर से ज्वेलरी को एक्साइज के दायरे में लाने का विरोध करते हुए बुधवार को बोकारो चास ज्वेलरी एसोसिएशन के बैनर तले बोकारो के सर्राफा व्यवसायियों ने हड़ताल की. फलस्वरूप दुकानों में ताला जड़ा रहा. इस कारण 50 लाख से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक रस्तोगी ने कहा : पहले से ही बाजार मंदी की मार से त्रस्त है. एक्साइज लगाने से गहना व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
चरणबद्ध आंदोलन : एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रस्तोगी ने कहा : सरकारी फैसले के खिलाफ गुरुवार को चास में ज्वेलरी दुकानदार प्रदर्शन करेंगे. शुक्रवार को सिटी सेंटर में विरोध प्रदर्शन होगा. सरकार को दुकानदारों का फायदा दिखाई देता है, जबकि व्यवसायी वर्ग लाख परेशानी से गुजर रहा है. हड़ताल को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन की बैठक सिटी सेंटर में अध्यक्ष सियाराम की अध्यक्षता में हुई. प्रवक्ता संजय सोनी, सचिव विपिन अग्रवाल, सुभाष चंद्र मोती, संजय रस्तोगी, शिबू सरकार, रमेश्वर मुरली, युगल प्रसाद, राकेश माला, आशीत सोनी, धीरज त्रिमूर्ति समेत कई मौजूद थे.
दोहरी मार से त्रस्त ज्वेलरी
बजट में ब्रांड व नन ब्रांडेड गहनों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने की बात कही गयी है. छह करोड़ से अधिक की ज्वेलरी बनाने वाले दुकानदार को एक फीसदी एक्साइज देना होगा. ज्वलेरी की ब्रांडिंग करने पर एक्साइज की दर 12.5 फीसदी होगी. सोना पर वर्तमान में 1.5 फीसदी का टैक्स लगाया जाता है. इससे पहले दो लाख से अधिक की ज्वेलरी की खरीदारी पर पैन कार्ड की अनिवार्यता का भी एसोसिएशन ने विरोध किया गया था.
