प्रदूषण के खिलाफ फिर गेट किया जाम
बालीडीह : बियाडा स्थित सुंदरम स्टील कंपनी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के खिलाफ कोड़ाडीह सहित आसपास के कई गांव के लोगों ने गुरुवार को गेट पर प्रदर्शन किया और गेट को जाम कर दिया. इस दौरान किसी को भी कारखाना का अंदर-बाहर नहीं होने दिया. लगभग तीन घंटे तक आंदोलन चलने के बाद जीएम […]
बालीडीह : बियाडा स्थित सुंदरम स्टील कंपनी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के खिलाफ कोड़ाडीह सहित आसपास के कई गांव के लोगों ने गुरुवार को गेट पर प्रदर्शन किया और गेट को जाम कर दिया. इस दौरान किसी को भी कारखाना का अंदर-बाहर नहीं होने दिया. लगभग तीन घंटे तक आंदोलन चलने के बाद जीएम देवाशीष पात्रो के आश्वासन के बाद महिलाओं ने आंदोलन वापस लिया. जीएम ने कहा कि शुक्रवार को प्रबंधन के साथ वार्ता करवायी जायेगी. इससे पहले भी जाम किया गया था.
जीएम ने करायी नाश्ता-पानी की व्यवस्था : आंदोलन में महिलाओं व बच्चों को कड़ी धूप में प्रदर्शन करता देख कारखाना के जीएम देवाशीष पात्रो ने नाश्ता पानी की व्यवस्था करायी. जब तक आंदोलनकारी गेट पर रहे वह भी उनके साथ नजर आये.
अपनी जिम्मेवारी समझें डाकपाल : बीडीओ