कसमार. घटिया सड़क निर्माण का नायाब नमूना
एक महीना पहले बनी पक्की सड़क पर उग आयी घास कसमार : कसमार प्रखंड की मुरहुलसूदी पंचायत अंतर्गत चौड़ा गांव में पौने तीन करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क घटिया निर्माण का नमूना बन गयी है़ करीब एक माह पहले बनी इस पक्की सड़क पर जगह-जगह पर घास उग आयी है़ पूरे गांव में […]
एक महीना पहले बनी पक्की सड़क पर उग आयी घास
कसमार : कसमार प्रखंड की मुरहुलसूदी पंचायत अंतर्गत चौड़ा गांव में पौने तीन करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क घटिया निर्माण का नमूना बन गयी है़ करीब एक माह पहले बनी इस पक्की सड़क पर जगह-जगह पर घास उग आयी है़ पूरे गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है़ वहीं, ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश भी व्याप्त है़ कुछ दिन पहले स्थानीय ग्रामीणों ने घटिया निर्माण के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध किया था़
बावजूद, कोई असर नहीं हुआ और जैसे-तैसे काम कर दिया गया़
मिट्टी साफ किये बिना डाला गया अलकतरा : ग्रामीणों के अनुसार : बोल्डर बिछाने के बाद जो मिट्टी डाली गयी थी, उसे साफ किये बिना ही उस पर अलकतरा देकर पक्कीकरण कर दिया गया है़ इसी के परिणामत: सड़क बनने के साथ न केवल उखड़ने लगी है़ उसमें घास भी उगने लगी है़ निर्माण स्थल पर अभियंता की गैर मौजूदगी में जैसे-तैसे काम हुआ.
स्थानीय वार्ड सदस्य सुलखी देवी, राजाराम मांझी, रामसुंदर मांझी, लखीराम टुडू, परन मांझी, दयाल मांझी, रंजीत करमाली, कालीदास मांझी, शिवचंद मांझी, मदन मांझी, सुनील करमाली, मंगला मांझी, संतोष मांझी आदि ने बताया कि इस पर कारवाई नहीं हुई तो डीसी कार्यालय के समक्ष धरना देंगे़