जैनामोड़ : तांतरी दक्षिणी पंचायत के तुपकाडीह के एक विवाहित युवक किशोर महतो शांति उर्फ आनंद महतो को एक युवती को भगाकर लाना महंगा पड़ा़ उसकी पत्नी ने जैनामोड़ में जमकर धुनाई कर दी. जनप्रतिनिधियों व पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ़ घटना गुरुवार की देर शाम की है़
तुपकाडीह की विवाहिता श्वेतालता ने अपने पति को जैनामोड़ के सिद्धी विनायक होटल में बुलाया़ उसके साथ दुगदा थाना क्षेत्र की एक युवती भी थी़ मुखिया टीना देवी, निरंजन मिश्रा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने युवक व युवती से पूछताछ की. पता चला कि युवती के पिता लखन सिंह ने किशोर पर युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद फिर क्या था, श्वेतालता की बातें कम हो गयी और हाथ-पैर ज्यादा चलने लगे.
उसने अपने पति की जमकर धुनाई कर दी. युवती को भी दो-चार चाटें लगें. पति-पत्नी के बीच बढ़ते विवाद को जनप्रतिनिधियों ने शांत कराने का प्रयास किया. दुगदा थानेदार सकलदीप सिंह सदलबल पहुंचे और युवक-युवती को गिरफ्तार कर थाना ले गयाे