चास ननि में खुली पाइप लाइन विस्तार की निविदा

चास : चास नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को पाइप लाइन विस्तार की निविदा खोली गयी. इसमें पांच संवेदकों को निर्धारित दर पर पाइप लाइन विस्तार का काम आवंटित किया गया. सभी को चार मार्च से निगम क्षेत्र में पाइप लाइन विस्तार करने का निर्देश दिया गया. मेयर भोलू पासवान की देखरेख में निविदा खोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 5:11 AM

चास : चास नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को पाइप लाइन विस्तार की निविदा खोली गयी. इसमें पांच संवेदकों को निर्धारित दर पर पाइप लाइन विस्तार का काम आवंटित किया गया. सभी को चार मार्च से निगम क्षेत्र में पाइप लाइन विस्तार करने का निर्देश दिया गया. मेयर भोलू पासवान की देखरेख में निविदा खोली गयी.

श्री पासवान ने कहा : चास में पेयजल संकट को दूर करने के लिए शाखा लाइन का पाइप विस्तार कराने का फैसला लिया गया है. मौके पर अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार, सहायक अभियंता सहित संवेदक मौजूद थे.

कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण
चास. मेयर भोलू पासवान ने गुरुवार को चास में चल रहे आधे दर्जन कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्र संचालकों को बेहतर ढंग से शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. साथ ही केंद्रों में मौजूद कमी को दूर करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version