बीएसएल. सेल निदेशक ने आशालता विकास केंद्र के बच्चों से की मुलाकात

सीएसआर गतिविधि से हुए अवगत सेल निदेशकों का तीन दिवसीय बोकारो दौरा संपन्न बोकारो : बोकारो दौरे पर आये सेल के स्वतंत्र निदेशक प्रमोद बिंदल व प्रो अशोक गुप्ता ने अपने दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को सुबह बीएसएल के सीएसआर के तहत संचालित सर्व स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. निदेशकों ने इसके बाद आशालता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 5:13 AM

सीएसआर गतिविधि से हुए अवगत

सेल निदेशकों का तीन दिवसीय बोकारो दौरा संपन्न
बोकारो : बोकारो दौरे पर आये सेल के स्वतंत्र निदेशक प्रमोद बिंदल व प्रो अशोक गुप्ता ने अपने दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को सुबह बीएसएल के सीएसआर के तहत संचालित सर्व स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. निदेशकों ने इसके बाद आशालता विकास केंद्र का दौरा कर वहां अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात की. बीएसएल के सीएसआर के तहत संचालित बोकारो स्टील कल्याण विद्यालय का भी उन्होंने अवलोकन किया और बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.
उसके बाद निदेशकों ने स्वावलंबन केंद्र जाकर महिला समिति द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का अवलोकन किया. श्री बिंदल व प्रो गुप्ता ने बोकारो जेनरल अस्पताल का दौरा किया और यहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं पर जानकारी प्राप्त की. अपने दौरे के समापन पर श्री बिंदल व प्रो गुप्ता दोपहर के बाद बोकारो से विदा हुए.

Next Article

Exit mobile version