सेल में रोको-टोको का नारा बीएसएल की देन : मैत्रा

बोकारो: 4 मार्च 1966 को नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना की गयी थी़ तब से प्रतिवर्ष पूरे देश में 4 मार्च राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है़ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2016 के अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विकास केंद्र में समारोह हुआ. इसमें संयंत्र के सीइओ अनुतोष मैत्रा मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

बोकारो: 4 मार्च 1966 को नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना की गयी थी़ तब से प्रतिवर्ष पूरे देश में 4 मार्च राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है़ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2016 के अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विकास केंद्र में समारोह हुआ. इसमें संयंत्र के सीइओ अनुतोष मैत्रा मुख्य अतिथि रहे़ अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एएम केकरे, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) बीपी वर्मा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) पीके झा, कारखाना निरीक्षक बोकारो विनीत कुमार सिंह, महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे़.

महाप्रबंधक (सुरक्षा व अग्निशमन सेवाएं) आरके त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया़ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया़ बोकारो इस्पात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया़ ब्लास्ट फर्नेस, जल प्रबंधन और सीएंडए के कामगारों नेे अपने विभाग की ओर से सुरक्षा संदेश दिया़ सुरक्षा निरीक्षक डीएसडी वर्मा ने सभी को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलायी.

सुरक्षा अभियान को सफल बनानेे का संदेश : मुख्य अतिथि श्री मैत्रा ने सुरक्षा पहलुओं के प्रति सदैव जागरूक रहने व संयंत्र में जारी सुरक्षा अभियान को सफल बनानेे का संदेश दिया़ कहा : सेल में रोको-टोको का नारा बीएसएल की ही देन है, अत: सभी को सुरक्षा के प्रति और अधिक उत्तरदायी बनने की जरूरत है़ समारोह के दौरान सुरक्षा गतिविधियों पर एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई. कोक अवन के कामगारों ने एक नाटिका का मंचन किया गया़

छह क्षेत्रों के विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कार : मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने सुरक्षा और गृह व्यवस्था के लिए छह क्षेत्रों के विजेताओं और उप विजेताओं व परिक्षेत्रीय रख-रखाव के लिए पांच क्षेत्रों के विजेताओं और उप विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान किया. सुरक्षा व गृहसज्जा के लिए कोक व आयरन जोन में सीओ एंड बीपीपी विजेता व आरएमएचपी उप विजेता, स्टील जोन में सीसीएस विजेता व एसएसडी उप विजेता, मिल्स जोन में सीआरएम-3 विजेता व एचआरसीएफ उप विजेता, शॉप्स एंड फाउंड्रीज ग्रुप में मशीन शॉप विजेता व फोर्ज शॉप उप विजेता, सर्विसेज ग्रुप में यातायात विजेता व आरसीएल उप विजेता व परियोजनाएं ग्रुप में सीओ एंड बीपीपी विजेता व स्टील जोन उप विजेता घोषित किये गये. परिक्षेत्रिय रख-रखाव के लिए कोक व आयरन जोन में सिंटर प्लांट विजेता व ब्लास्ट फर्नेस उप विजेता, स्टील जोन में आरएमपी विजेता व एसएमएस-2 उप विजेता, मिल्स जोन में एचएसएम विजेता व सीआरएम-1 व 2 उप विजेता, शॉप्स ऐन्ड फाउंड्रीज गु्रप में इआरएस विजेता व पीएफआरएस उप विजेता व सर्विसेज ग्रुप में सीइडी विजेता व सामान्य अनुरक्षण (यांत्रिक) उप विजेता रहे़

बेहतर सुरक्षा रिकॉर्ड के लिए स्लैबिंग मिल व एमआरडी विभाग सम्मानित : पिछले दस वर्षों से लगातार बेहतर सुरक्षा रिकॉर्ड के लिए स्लैबिंग मिल व एमआरडी विभाग को सम्मानित किया गया़ समारोह में सुरक्षा सजगता के लिए 57 इस्पातकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये गये. इसके अलावा हाल ही में संपन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं व बसंत मेला के दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया़ इसके अलावा 11 ठेका श्रमिकों को भी पुरस्कृत किया गया़ कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार, सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) ने किया़ पुरस्कार उद्घोषणा शांति भारत व धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) डी कुमार ने किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >