महिला को मृत बता बीमा का 37 लाख किया गबन

बोकारो: आइसीआइसीआइ पुडेंसियल लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर एक राम मंदिर मार्केट शाखा के एक पदाधिकारी ने अपनी ही कंपनी से धोखाधड़ी की. उसने एक महिला को मृत बता उसकी पॉलिसी का 37 लाख 8 हजार 988 रुपया गबन कर लिया. इसकी प्राथमिकी शुक्रवार को कंपनी के रिजनल प्रबंधक राणा रंजीत कुमार सिन्हा ने बीएस सिटी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 9:22 AM
बोकारो: आइसीआइसीआइ पुडेंसियल लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर एक राम मंदिर मार्केट शाखा के एक पदाधिकारी ने अपनी ही कंपनी से धोखाधड़ी की. उसने एक महिला को मृत बता उसकी पॉलिसी का 37 लाख 8 हजार 988 रुपया गबन कर लिया. इसकी प्राथमिकी शुक्रवार को कंपनी के रिजनल प्रबंधक राणा रंजीत कुमार सिन्हा ने बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है. मामले मे कंपनी के सीनियर फाइनेंस सर्विस मैनेजर सेक्टर दो बी आवास संख्या 02- 133 निवासी उमा शंकर सिंह व एक अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.
क्या है मामला : सूचक ने बताया है कि चास निवासी महिला नीला चटर्जी ने कंपनी की तीन बीमा पॉलिसी ली थी. पॉलिसी में नीला ने अपने भाई अमरनाथ चटर्जी को नॉमिनी घोषित किया था.

अभियुक्त ने जालसाजी कर महिला का जाली मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया. नॉमिनी अमरनाथ की जाली ड्राइविंग लाइसेस बनवा कर सेक्टर 4 इंडसइंड बैंक में खाता खुलवाया. अभियुक्त प्रबंधक ने स्वयं नॉमिनी के सारे कागजात की जांच की और पॉलिसी का 37 लाख 8 हजार 988 रुपया खाता में ट्रांसफर करा लिया. कंपनी के पदाधिकारियो को शंका हुई, तो इस मामले की जांच की गयी. जांच में उक्त महिला जीवित मिली. यह भी पता चला कि अभियुक्त प्रबंधक के खाता में उक्त अविध में लाखो रुपये ट्रांजेक्शन हुआ है. मामला प्रकाश में आने के बाद अभियुक्त प्रबंधक गायब है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version